Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा बोले, भविष्‍य में ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे

हमें फॉलो करें भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा बोले, भविष्‍य में ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 10 नवंबर 2024 (08:37 IST)
BJP MP on online children : रीवा से भाजपा सांसद जर्नादन मिश्रा ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि भविष्‍य में ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे। कार्यक्रम में उन्होंने मानवता, सौहार्द और व्यक्तिगत संबंध को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
 
रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती समारोह में एआई के प्रभाव पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि तकनीक के विकास से रिश्तों में बदलाव आ रहा है और इस बदलाव के साथ मानवता के गुण बनाए रखने की जरूरत है। आज से 50-60 बाद बच्चे भी ऑनलाइन ही पैदा होंगे।
 
मिश्रा ने कहा कि ऑनलाइन पैदा होने वाला बच्चा स्टील का पैदा होगा या मांस और हड्डी का होगा, इस पर विचार करने की आवश्यकता है।
 
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शादियां हो रही हैं, लोगों में आपसी प्यार खत्म हो गया है, लोग मोबाइल में बाते करते हुए आहें भरते हैं। यहां तक कि पति-पत्नी बेड पर बैठे हुए भी फोन से बातचीत करते हैं। एआई के जमाने में क्या पता कॉलेजों के प्राचार्य भी एआई, रोबोट ही हों। उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्र और शोधकर्ता होने के नाते यह आपके सामने एक चुनौती है कि आप इस समस्या से कैसे निपटेंगे? 
 
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला भी शामिल थे।  भाजपा सांसद की बातें सुनकर सभी हैरान रह गए। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

परीक्षा की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका क्या है?