विधानसभा उपचुनाव की 3 में से 2 सीटों पर पैराशूट उम्मीदवारों को टिकट देने से घिरी भाजपा

विकास सिंह
शनिवार, 9 अक्टूबर 2021 (14:00 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा ने दो सीटों पर पार्टी में पैराशूट के जरिए लैडिंग करने वालों को टिकट दिया है। पार्टी ने जोबट से चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई सुलोचना रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से पार्टी ने समाजवादी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए डॉ शिशुपाल यादव को टिकट दिया है। शिशुपाल यादव पिछला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पर पृथ्वीपुर से लड़े थे। 
 
उपचुनाव में पार्टी के कोर कार्यकर्ताओं की जगह दूसरी पार्टियों से आए लोगों को टिकट देने के बाद पार्टी के अंदर एक बार फि अंसतोष बढ़ने लगा है। जोबट में सुलोचना रावत के पार्टी में शामिल होने के बाद लगातार विरोध हो रहा है और पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा भी दिया था। वहीं पृथ्वीपुर में समाजवादी पार्टी से भाजपा में आए शिशुपाल यादव को टिकट देने का विरोध भी हो रहा है।  
 
बाहरी उम्मीदवारों के टिकट देने के बाद अब भाजपा डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है। शनिवार को पार्टी दफ्तर में चुनाव प्रबंधन कार्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी के फैसलों का बचाव करते हुए कहा कि कोई भी प्रत्याशी बाहर ने नहीं आया है। पृथ्वीपुर और जोबट में पार्टी ने जिनको उम्मीदवार बनाया है वह पहले भाजपा कार्यकर्ता बने फिर उन्हें टिकट दिया गया।
 
पृथ्वीपुर से भाजपा उम्मीदवार शिशुपाल यादव कोई आज नहीं आए है बहुत पहले आए है। वहीं जोबट से पार्टी उम्मीदवार सुलोचना रावत ने जब देखा कि कांग्रेस में जब नेतृत्व ही नहीं है तो वह भाजपा में आ गई। कांग्रेस से भाजपा में आए लोग अगर चुनाव लड़ने लायक होते है तो पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाती है।  
 
शिवराज ने कहा देश में भारतीय जनता पार्टी लगातार अपना विस्तार कर रही है जो अच्छे लोग दूसरे दलों में है वह प्रभावित होकर पार्टी में आ रहे है। वहीं शिवराज ने रैंगाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार प्रतिमा बागरी के खिलाफ पूर्व मंत्री जुगुल किशोर बागरी के बेटे पुष्पराज बागरी के नाराज होने की खबरों पर कहा कि पार्टी में कोई रूठा नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब दे रहे हैं CID को सबूत, राहुल ने CEC से पूछा, नरेन्द्र मोदी पर भी साधा निशाना

BSA Gold Star 650 : 500 ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, यह धमाकेदार बाइक मिलेगी पुरानी कीमत

देश के सबसे साफ इंदौर में चूहों का आतंक, एमवाए अस्पताल से देवी अहिल्या एयरपोर्ट तक जनता त्रस्त

Elon Musk के X को कर्नाटक HC से बड़ा झटका, मानने होंगे भारत के नियम, पढ़िए क्या है पूरा मामला

एमवाय के बाद अब इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री की पैंट में घुसा चूहा, पैंट उतारते ही मचा हंगामा, लगा इंजेक्‍शन

सभी देखें

नवीनतम

विद्यार्थियों को समय से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, योगी सरकार का क्रांतिकारी कदम

जम्बूरी बनेगा युवाओं की ऊर्जा का महाकुम्भ : साहसिक, रोमांचकारी और सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होंगे प्रतिभागी

बीमारू नहीं अब बेमिसाल है यूपी, CAG रिपोर्ट में हुई पुष्टि

कुपोषण से सुपोषण की ओर बदलाव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुजाता कुशवाहा बनीं मिसाल

धर्मपुर की रेनू देवी ने दूध व्यवसाय से लिखी आत्मनिर्भरता की कहानी

अगला लेख