भोपाल में सरकारी बाबू निकला 90 करोड़ की काली कमाई का आसामी, हीरे-सोने के हार के साथ बड़ी मात्रा में कैश बरामद

भोपाल ब्यूरो
गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (15:40 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में काली कमाई के सरकारी कुबेरों पर लोकायुक्त का एक्शन जारी है। राजधानी भोपाल में  शिक्षा विभाग में पदस्थ जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के घर पर पड़े छापे में 90 करोड़ से अधिक की काली कमाई का खुलासा हुआ है। वहीं लोकायुक्त की टीम को रमेश हिंगोरानी के घर से बड़ी मात्रा में हीरे और सोने के जेवरात भी जब्त किए है। इसके साथ लोकायुक्त की टीम को कई बेनामी संपत्ति के दस्तावेज भी जब्त किए है।

बुधवार सुबह से रमेश हिंगोरानी के ठिकानों पर लोकायुक्त की छापे की कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी है। लोकायुक्त की टीम हिंगोरानी के 6 ठिकानों से 90 करोड़ से अधिक के काली कमाई के दस्तावेज जब्त किए थे। अब तक हिंगोरानी के ठिकानों से एक-एक किलो सोना-चांदी सहित 12 लाख रुपए कैश बरामद हो चुका हैं। वहीं आज दूसरे  दिन की जांच में काली कमाई का रियल एस्टेट में बड़े पैमाने पर निवेश का खुलासा हुआ है।

छापेमारी की कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त को हिंगोरानी के बैंक लॉकर और अन्य संपत्तियों की भी जानकारी मिली है। लोकायुक्त की टीम बरामद दस्तावेजों को खंगाल कर पूरी संपत्ति के आकलन में जुटी है। लोकायुक्त को रमेश हिंगरोनी के खिलाफ भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साथ करोड़ों रुपए रियल एस्टेट में निवेश की जानकारी लोकायुक्त को मिली थी।

भोपाल में सतपुड़ा भवन स्थित शिक्षा सचिवालय के तकनीकि शिक्षा विभाग में पदस्थ रहे जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के 6 ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की थी। जिसमें रमेश हिंगोरानी के बैरागढ़ स्थित बंगले, गांधीनगर स्थित लक्ष्मी देवी विकयोमल सर्राफ हायर सेकेंडरी स्कूल, किरण प्रेरणा स्कूल, मैरिज गार्डन समेत कुल 6 ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी। 

रमेश हिंगोरानी के साथ ही उनके दोनों बेटे भी लोकायुक्त जांच के घेरे में है। रमेश ने अपने दोनों बेटों को बिना किसी योग्यता के समिति के स्कूलों का संचालक बनाया। सामाजिक संस्था लक्ष्मी देवी विकयोमल सर्राफ एजुकेशन सोसाइटी जिसके तहत बैरागढ़ में तीन स्कूल संचालित किए जा रहे थे,उसके संचालक हिंगोरानी के बेटे है।

इस छापेमारी में तकनीकी शिक्षा विभाग में पदस्थ हिंगोरानी की आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर जांच शुरू की गई थी। लोकायुक्त द्वारा यह कार्रवाई राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के तहत की गई, जिसका उद्देश्य भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Indore में हेलमेट पर cctv कैमरा लगाकर घूम रहा राजू, चौंका देगी पूरी कहानी

भारतीय कर रहे ज्‍यादा नमक का सेवन, इन बीमारियों का बढ़ रहा खतरा, ICMR रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Bihar polls: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के 'सूत्र' को बताया 'मूत्र', बयान पर मचा बवाल

Imran Khan : क्‍या जेल से रिहा होंगे इमरान खान, PTI पार्टी ने शुरू किया आंदोलन

Uttarakhand में क्यों पड़ी ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की जरूरत? अब CM पुष्कर सिंह धामी ने खुद दिया जवाब

सभी देखें

नवीनतम

Shubhanshu Shukla की वापसी पर मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- शुभांशु आपका स्वागत है, देश बेसब्री से इंतजार कर रहा

Silver Price : चांदी के भावों में रिकॉर्ड तेजी, 1 किलो चांदी का भाव पहुंचा 1,15,000 रुपए

केन्स इलेक्ट्रॉनिक्स भोपाल में लगाएगी 352 करोड़ से इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण इकाई

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

50 प्रतिशत तक सस्ती हुईं सेकंड हैंड कारें, पुरानी कार खरीदना कितना सही

अगला लेख