शिवराज सरकार के खिलाफ ब्राह्मण समाज नाराज, पेशाब कांड के आरोपी पर कार्रवाई का किया विरोध

Webdunia
मंगलवार, 11 जुलाई 2023 (22:03 IST)
Sidhi Peshab Kand: मध्यप्रदेश के सीधी पेशाब कांड (Sidhi Peshab Kand) की आग अभी भी ज्वलनशील है। आरोपी प्रवेश शुक्ला पर हुई कार्रवाई का अब पूरे प्रदेश में विरोध होने लगा है यानी शिवराज सरकार के खिलाफ ब्राह्मण लामबंद हो गए हैं और प्रवेश शुक्ला पर हुई रासुका (NSA) की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। गत दिनों इस मामले को लेकर विदिशा में विरोध हुआ था। अब इसका विरोध ब्राह्मण समाज ने सीधी में शुरू किया और अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे।
 
पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के समर्थन में ब्राह्मण समाज ने सीधी में बड़ी सभा कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जब कलेक्टर ने मिलने का वक्त नहीं दिया तो ब्राह्मण समाज ने डीएम ऑफिस के बाहर पोस्टर लगाए। इतना ही नहीं, गधे का पोस्टर लगाकर गधे को ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द निर्णय नहीं लेती तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने मानसून सत्र तक का वक्त सरकार को दिया है।
 
मध्यप्रदेश के सीधी से तकरीबन 3 साल पुराना एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आरोपी प्रवेश शुक्ला एक आदिवासी पर पेशाब करते हुए दिख रहा था। मामला तूल पकड़ने पर प्रशासन ने उसका घर गिरा दिया और मुख्यमंत्री ने उस पर रासुका की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने पीड़ित को भोपाल बुलाकर उसके पैर भी धोए। आरोपी पर हुई बुलडोजर कार्रवाई और रासुका पर अब ब्राह्मणों ने नाराजगी जताई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

Supreme Court ने प्रोफेसर महमूदाबाद के खिलाफ मामले में SIT जांच की दिशा पर उठाए सवाल

उत्‍तर प्रदेश से लेकर हरिद्वार तक हिंसा की ये कौनसी छवि पेश कर रहे शिवभक्‍त कावड़िए?

इराक के एक और तेल क्षेत्र पर ड्रोन हमला

अदालतों में टॉयलेट की कमी का मामला, रिपोर्ट दाखिल न करने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज

मोदी कैबिनेट की पीएम धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी, 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा

अगला लेख