तंग बस्ती की बालिकाओं के लिए तीन दिवसीय शिविर संपन्न

Webdunia
विषय  : 'सुरक्षा,स्वास्थ्य व सम्मान' 
 
समाज सेवा प्रकोष्ठ द्वारा तंग बस्ती की बालिकाओं के लिए तीन दिवसीय 'सुरक्षा,स्वास्थ्य व सम्मान' विषय पर आयोजित शिविर का शुभारम्भ वरिष्ठ समाजसेवी पद्मश्री जनक पलटा के मुख्य आतिथ्य तथा श्रीमती पेरिन दाजी की विशेष उपस्थिति में स्पूतनिक प्रेस सभागृह इंदौर में हुआ। समाज सेवी सिस्टर रोसेली का भी इस अवसर पर समाज सेवा प्रकोष्ठ द्वारा सम्मान किया गया। 
श्रीमती जनक पलटा मगिलिगन ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा की वे अपने जीवन को सुन्दर बनाएं, अच्छी चीजों को जीवन में उतारें,अच्छा पढ़ें और अच्छा लिखने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि वे किसी भी परिस्थिति में अपने आपको पुरुषों से कम न समझें और अपने आत्म बल को हमेशा ऊंचा बनाए रखें।

श्रीमती पेरिन दाजी ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए एक गीत भी बालिकाओं के साथ गाया।

सिस्टर रोसेली ने अपने सम्मान के प्रतिउत्तर में कहा कि समाज सेवा प्रकोष्ठ की गतिविधियां बहुत प्रेरक हैं। उन्होंने बालिकाओं से कहा की दुनिया में कोई भी काम छोटा नहीं होता यदि वह पूरे मन से दूसरों की भलाई के लिए किया जाए। 
 
इससे पूर्व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के सूत्र समझाते हुए विशेषज्ञ प्रशिक्षक सुश्री अनूपा ने कहा की बालिकाएं सबसे पहले तीन बातें अवश्य समझ लें ,पहली कि उन्हें सुरक्षित रहने का अधिकार है, समस्या से बचने का उपाय उन्हें ही करना है तथा तीसरी बात अपने आपको कमजोर न समझें और आत्मविश्वास के साथ विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला करें।

सुश्री गीतांजलि देशपांडे नें योग और एरोबिक्स का प्रशिक्षण दिया। पुलिस सायबर सेल के इंस्पेक्टर श्री रवि प्रकाश डेहरिया ने सायबर सतर्कता के बारे में जानकारी देते हुए वाट्स एप, फेस बुक और ऑन लाइन गतिविधियों में सावधानी बरतने के बारे में विस्तार से बताया। 
प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री आलोक खरे ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि आठ दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर तथा 22 दिवसीय टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर के बाद यह शिविर बालिकाओं के लिए विशेष रूप से उनकी सुरक्षा,स्वास्थ्य और सम्मान पर केन्द्रित किया गया है। इसके अलावा तीन दिवसीय एक शिविर गंधर्वपुरी (सोनकच्छ) में ग्रामीण बच्चों के लिए दिनांक 6 जून से आयोजित किया जा रहा है। 
 
प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत सर्वश्री आलोक खरे,एस के दुबे,अर्चना सेन,सुमित्रा डिसूजा,उमा गौड़,माया ढोने,पुष्पा पुणेकर,शीला नरवरिया,मीना पंचोली आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री ब्रजेश कानूनगो ने तथा आभार प्रदर्शन श्री श्याम पाण्डेय ने किया। शिविर में तंग बस्ती के 90 से अधिक बालिकाओं ने उत्साह से हिस्सा लिया। 
Show comments

जरूर पढ़ें

विरोधियों पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

महाराष्‍ट्र में मतदान का मौका चूक सकते हैं 12 लाख से ज्यादा गन्ना किसान, जानिए क्या है वजह?

क्यों नीला होता है पानी की बोतल के ढक्कन का रंग? रोचक है इसके पीछे की वजह

सभी देखें

नवीनतम

Sri Lanka : श्रीलंका के राष्ट्रपति की NPP ने संसदीय चुनाव में हासिल किया 2 तिहाई बहुमत

IND vs SA T20I : सैमसन और तिलक के धमाकेदार शतक, भारत ने 3-1 से जीती श्रृंखला

पटना हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी, मोटी कमाई के चलते अधिकारियों को पसंद है शराबबंदी

Delhi में प्रदूषण का कहर, स्कूलों में मास्क अनिवार्य, छात्रों के लिए Guidelines जारी

Rajasthan : SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

अगला लेख