पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश के आसार

Webdunia
सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (16:45 IST)
भोपाल। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की स्थिति बनी है।  भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है औेर इसके प्रभाव से प्रदेश के मौसम की गतिविधियों में आए बदलाव से राज्य में जबलपुर, सागर, शहडोल, रीवा, ग्वालियर, चंबल, भोपाल एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों के अलावा बुरहानपुर, खंडवा, धार, इंदौर, उज्जैन, नीमच और मंदसौर जिले में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश के आसार हैं।

इसके अलावा इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि मौसम में आ रहा बदलाव प्री मानसून की गतिविधियों को रेखांकित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि मौसम का ऐसा मिजाज फिलहाल एक-दो दिन तक ऐसा ही बने रहने की संभावना है। उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश में कल ऊपरी हवाओं में बने चक्रवात के प्रभाव के चलते पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी भोपाल सहित रीवा एवं शहडोल संभाग के जिलों पर तथा शेष संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई।

राज्य के जैतहरी, अनूपपुर, उमरिया, अमरकंटक, खजुराहो, सोहागपुर, मनासा, सतना, रामनगर, सीधी, पन्ना, छतरपुर, कोतमा, गोहद, भांडेर, नीमच, शाजापुर तथा तराना में हल्की बारिश हुई है। प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान काफी गिरे तथा शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। खंडवा में सबसे अधिक तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल देर रात तेज हवाओं के साथ कुछ देर के लिए हल्की वर्षा हुई। आज सुबह से मौसम शुष्क रहा। धूप खिले रहने के कारण गर्मी का असर बना रहा। यहां अगले 24 घंटे के दौरान आकाश में बादल छाए रहने का अनुमान है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

अगला लेख