पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश के आसार

Webdunia
सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (16:45 IST)
भोपाल। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की स्थिति बनी है।  भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है औेर इसके प्रभाव से प्रदेश के मौसम की गतिविधियों में आए बदलाव से राज्य में जबलपुर, सागर, शहडोल, रीवा, ग्वालियर, चंबल, भोपाल एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों के अलावा बुरहानपुर, खंडवा, धार, इंदौर, उज्जैन, नीमच और मंदसौर जिले में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश के आसार हैं।

इसके अलावा इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि मौसम में आ रहा बदलाव प्री मानसून की गतिविधियों को रेखांकित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि मौसम का ऐसा मिजाज फिलहाल एक-दो दिन तक ऐसा ही बने रहने की संभावना है। उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश में कल ऊपरी हवाओं में बने चक्रवात के प्रभाव के चलते पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी भोपाल सहित रीवा एवं शहडोल संभाग के जिलों पर तथा शेष संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई।

राज्य के जैतहरी, अनूपपुर, उमरिया, अमरकंटक, खजुराहो, सोहागपुर, मनासा, सतना, रामनगर, सीधी, पन्ना, छतरपुर, कोतमा, गोहद, भांडेर, नीमच, शाजापुर तथा तराना में हल्की बारिश हुई है। प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान काफी गिरे तथा शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। खंडवा में सबसे अधिक तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल देर रात तेज हवाओं के साथ कुछ देर के लिए हल्की वर्षा हुई। आज सुबह से मौसम शुष्क रहा। धूप खिले रहने के कारण गर्मी का असर बना रहा। यहां अगले 24 घंटे के दौरान आकाश में बादल छाए रहने का अनुमान है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

पीएम मोदी बोले, RSS भारत की अमर संस्कृति का वट वृक्ष

आयकर विभाग का इंडिगो पर 944 करोड़ का जुर्माना

मन की बात में मोदी बोले, त्योहार विविधता में एकता दर्शाते हैं

LIVE: नागपुर में पीएम मोदी बोले, स्मृति मंदिर संघ सेवा का पवित्र तीर्थ

जयपुर से चेन्नई जा रहे विमान का टायर फटा, इमरजेंसी लैंडिंग

अगला लेख