आधी रात को जलती चिताओं के बीच पूजा...(वीडियो)

Webdunia
करीब साढ़े तीन महीने बाद उज्जैन में आयोजित होने वाले सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक मेले सिंहस्थ के दौरान चांडाल योग के प्रभाव को खत्म करने के लिए महाकाल की नगरी में तांत्रिक क्रिया की गई। इस दौरान तांत्रिकों ने जलती हुई चिताओं के बीच साधना की।
 
दरअसल, सिंहस्थ के दौरान चांडाल योग बन रहा है, जो बेहद अनिष्टकारी माना जाता है। 29 जनवरी 2016 से शुरू होकर गुरु चांडाल योग साल भर चलेगा। इस बात को लेकर शासन और प्रशासन दोनों चिंता में हैं। लिहाजा अब हर कोई अपने-अपने तरीके से इस योग के दुष्प्रभाव को खत्म करने की कोशिश कर रहा है।
 
रविवार देर रात को 83 वर्षीय तंत्र साधक कपालिक बाबा ने उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान में तंत्र क्रिया की। काले वस्त्र धारण किए कपालिक बाबा करीब आधा दर्जन देशी और विदेशी शिष्यों के साथ श्मशान पहुंचे। जहां शिष्यों ने बाबा के लिए आसन लगाया। इसके बाद कपालिक बाबा ने निर्वस्त्र होकर जलती हुई चिता के ओटले में बैठकर तंत्र साधना की। करीब दो घंटे तक ये साधना चली इस साधना के दौरान उनके शिष्य और शिष्याएं भी सहयोग करते रहे। साधना खत्म होने पर वो मीडिया से भी मुखातिब हुए। 
 
बाबा के मुताबिक, सिंहस्थ में चांडाल योग बन रहा है जो अनिष्ट का कारक है, जिसके कारण सिंहस्थ में अनहोनी हो सकती है। उसी के निवारण के लिए उन्होंने उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान में आकर तंत्र साधना की ताकि सिंहस्थ निर्विघ्न और सफलतापूर्वक संपन्न हो।
 
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें...
 
उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने अपनी तरह से साधना की है लेकिन राज्य शासन उनसे आग्रह करेगा तो वो सिंहस्थ में अनिष्ट की आशंका को खत्म करने के लिए यहां रहकर लगातार तंत्र साधना कर सकते हैं।
 
जानिए, क्या होता है चांडाल योग : ज्योतिष में गुरु चांडाल योग की प्रचलित परिभाषा के अनुसार, यदि किसी कुंडली में गुरु के साथ राहु या केतु स्थित हो अथवा किसी कुंडली में गुरु का राहु अथवा केतु के साथ दृष्टि आदि से कोई संबंध बन रहा हो, तो ऐसी कुंडली में गुरु चांडाल योग बनता है। जिसके दुष्प्रभाव के कारण जातक का चरित्र भ्रष्ट हो सकता है तथा ऐसा जातक अनैतिक अथवा अवैध कार्यों में संलग्न हो सकता है। इस दोष के निर्माण में बृहस्पति को गुरु कहा गया है। वहीं, राहु और केतु को चांडाल माना गया है।
इस तरह की और खबरें देखने के लिए क्लिक करें
Show comments

क्‍या होता है विरासत टैक्‍स, क्‍यों सियासत में इसे लेकर उठा है बवाल?

खरगे का इमोशनल दांव, कम से कम मेरे अंतिम संस्कार में तो शामिल हो जाना

नवनीत राणा से 'दुश्मनी', गरीबों के रॉबिनहुड, कौन हैं बच्चू कड्डू

Video : नितिन गडकरी मंच पर बेहोश होकर गिरे, यवतमाल में दे रहे थे चुनावी भाषण

इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो करोड़ों लोग बनेंगे लखपति

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान थमा, 89 सीट पर होगा मतदान

चुनावी रैलियों में कांग्रेस पर PM नरेन्द्र मोदी के 5 प्रहार

खरगे का इमोशनल दांव, कम से कम मेरे अंतिम संस्कार में तो शामिल हो जाना

कांग्रेस के घोषणा पत्र में जिहादी सोच और तुष्टीकरण की राजनीति शामिल : वीरेंद्र सचदेवा

Toyota Fortuner Leader Edition में क्या है खास, जानिए क्या हैं खास फीचर्स