भारी पड़ा ड्रायवर को औकात बताना, CM मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल को हटाया

नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना होंगी शाजापुर जिले की नई कलेक्टर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 3 जनवरी 2024 (12:46 IST)
  • सीएम मोहन यादव का त्वरित एक्शन
  • बातचीत का वीडियो हुआ था वायरल
  • किशोर कान्याल को सचिवालय भेजा
Shajapur Collector Kishore Kanyal revoked from post: हिट एंट रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ड्रायवरों से बातचीत के मंगलवार को दौरान शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल द्वारा की गई टिप्पणी उन्हें भारी पड़ गई। मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने उनकी टिप्पणी पर एक्शन लेते हुए कान्याल को शाजापुर से हटा दिया है।

शाजापुर से हटाने के बाद कान्याल को उपसचिव बनाया गया है, जबकि नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना को शाजापुर का कलेक्टर बनाया गया है।
<

#WATCH भोपाल: शाजापुर कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल द्वारा ट्रक ड्राइवरों के साथ बैठक के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...एक अधिकारी का इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है। ये सरकार गरीबों की सरकार है... ऐसे में चाहें कोई… pic.twitter.com/BmpAZbCfEQ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2024 >
क्या कहा सीएम ने : इस घटना के सुर्खियों में आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों और प्रशासन के बीच हुई बैठक के दौरान अफसरों द्वारा जिन शब्दों का उपयोग किया गया, उसकी वह निंदा करते हैं। अफसरों की गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें।

यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार गरीब कल्याण के लिए काम कर रही है। वह खुद (मुख्यमंत्री) मजदूर परिवार से हैं। यादव ने कहा कि यह गरीबों की सरकार है। सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए। 

क्या है पूरा मामला : दरअसल, ट्रक चालकों की हड़ताल के बीच शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ड्राइवर यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान जिलाधिकारी अपना आपा खो बैठे थे।

वीडियो में नजर आ रहा है कि जब चालकों के एक प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी से ठीक ढंग से बातचीत करने का आग्रह किया तो कलेक्टर भड़क हो गए। इसी बीच, कान्याल से संबंधित व्यक्ति से कहा कि फालतू बात मत करना, यहां पर। क्या करोगे तुम, क्या औकात है तुम्हारी?
 
इस पर ड्राइवर बोला कि हमारी यही तो लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है। कलेक्टर के भड़कते ही उनका गनमैन ड्राइवर के पास पहुंचा और उसे पकड़कर एक ओर ले गया। हालांकि बाद में न सिर्फ ड्रायवर ने माफी मांगी बल्कि कलेक्टर कान्याल ने भी औकात शब्द के इस्तेमाल को लेकर अफसोस प्रकट किया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

प्रदूषण पर फूटा शशि शरूर का गुस्सा, पूछा क्या दिल्ली को राजधानी होना चाहिए?

दिल्ली में खराब मौसम की मार, उड़ानों में देरी, रेल यातायात भी प्रभा‍वित

LIVE: दिल्ली-NCR में आज से 12वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

भारत पर शुल्क लगाने से छिड़ जाएगा व्यापार युद्ध, नवनिर्वाचित अमेरिकी सांसद ने क्‍यों बोला ऐसा

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

अगला लेख