Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बच्चों के साथ जमकर थिरके सीएम शिवराज, वायरल हुआ वीडियो

हमें फॉलो करें बच्चों के साथ जमकर थिरके सीएम शिवराज, वायरल हुआ वीडियो
, रविवार, 23 अक्टूबर 2022 (15:48 IST)
मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छोटी दिवाली पर बच्चों के साथ जमकर थिरके। उन्होंने खुद इस जश्न का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शेयर किया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार जीना इसी का नाम है... मैंने संकल्प लिया है कि इन बच्चों के जीवन में कभी भी कोई परेशानी नहीं आने दूंगा। यह मामा व पूरे मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी है। मेरे बच्चों, तुम्हारी हर जरूरत तुम्हारा मामा पूरी करेगा।
 
इस ट्वीट के साथ पोस्ट किए गए वीडियो में शिवराज पुष्प वर्षा करते दिखाई दे रहे हैं। वह बच्चों से कहते हैं कि मामा का घर मस्ती करने के लिए होता है। इसलिए खूब मस्ती करो और दीवाली मनाओ। सीएम ने कहा कि किसी बच्चे को निराश होने और चिंता करने की जरूरत नहीं हैं।
 
सीएम ने बच्चों के लिए मोटिवेशनल गाना गया नदिया चले चले रे धारा, तुझको चलना होगा। इसके बाद वह बच्चों के बीच जाते हैं जमकर थिरकने लगते हैं।
 
शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चो की डरने की जरूरत नहीं है। मामा तुम्हारे साथ है। मध्य प्रदेश की सरकार तुम्हारे साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, कोविड बाल सेवा योजना हमने ऐसे बच्चों के लिए शुरू की है, जिसमें सरकार 5 हजार रुपए महीने देती है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट ड्रोन बने सुरक्षाबलों के लिए चुनौती