Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीधी मामले में CM शिवराज का एक्शन, जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर दिया कार्रवाई का निर्देश

हमें फॉलो करें सीधी मामले में CM शिवराज का एक्शन, जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर दिया कार्रवाई का निर्देश
, गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (22:39 IST)
भोपाल। सीधी जिले के पत्रकार और रंगकर्मियों को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने और आपत्तिजनक स्थिति में फोटो वायरल होने पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने संज्ञान लिया है।
 
मुख्यमंत्री ने भोपाल पुलिस मुख्यालय से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है। दोषी पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 
 
पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार थाना प्रभारी मनोज सोनी और सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच करने के आदेश दिए गए हैं। 
 
क्या था मामला : मध्यप्रदेश के सीधी में विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ फेसबुक पर कमेंट करने पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में पत्रकार भी आ गए थे। पुलिस ने इस प्रदर्शनकारियों की भी पिटाई कर दी। इनमें कुछ पत्रकार भी बताए जा रहे है। पुलिस ने पत्रकारों के कपड़े उतरवाए जिसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गीतकार और कवि माया गोविंद का निधन