मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजना का लॉन्च, CM शिवराज ने बताई रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया

विकास सिंह
मंगलवार, 4 जुलाई 2023 (14:50 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना को आज लॉन्च कर दिया गया है। राजधानी के रविंद्र भवन में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना को लॉन्च करते हुए पहले उम्मीदवार राज कुशवाहा का खुद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए अपनी सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकरी भी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अपने-अपने स्कूल में 12वीं कक्षा में प्रथम आने वाले बेटा-बेटियों को स्कूटी दी जाएगी। इसके साथ ही 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले बेटा-बेटियों का एडमिशन किसी भी कॉलेज में हो उसकी फीस मध्यप्रदेश सरकार भरेगी। वहीं पढ़ाई के बाद सबसे बड़ा विषय रोजगार का है, जिसे पूरा करने का काम सरकार कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडस्ट्री ऐसे बच्चों को काम देती है जिनको काम आए इसलिए बच्चों को बेहतर काम सिखाने के उद्देश्य मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना बनाई गई है। योजना के तहत 12वीं पास बच्चे, आइटीआई पास बच्चे, ग्रुजेएशन और पीजी उत्तीर्ण बच्चों को काम सिखाने के लिए योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना युवाओं को पंख देगी जिससे वह सफलता की ऊंची उड़ान भर सकें।

योजना के अंतर्गत 700 अलग-अगल काम तय किए हैं जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठान काम सिखाएंगे।मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना में अब तक 10 हजार 432 प्रतिष्ठानों ने पंजीकरण करा लिया है। वहीं मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो बेरोजगारी भत्ते की बात करते हैं वो कभी देते नहीं है और बेरोजगारी भत्ता परमानेंट उपाय भी नहीं है। चिड़िया अपने बच्चों को घोंसला नहीं देती वह अपने बच्चों को पंख देती है जिससे वह अनंत आसमान में ऊंची उड़ान भर सकें। सभी कामों की सूची पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। पोर्टल पर एक तरफ वैकेंसी रहेंगी दूसरी तरफ प्रतिष्ठानों का नाम रहेगा।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत स्टाइपेंड
-12वीं पास-8 हजार प्रतिमाह
-आईटीआई उत्तीर्ण-8500 हजार प्रतिमाह
-डिप्लोमा उत्तीर्ण-9000 हजार प्रतिमाह
-ग्रेजुएशन या उच्च उत्तीर्ण-10 हजार प्रतिमाह

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया-कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने युवाओं को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए eKYCआवश्यक है जो एमपी ऑनलाइन सेंटर पर होगी। वहीं रजिस्ट्रेश करने वाले युवाओं के ईमेल और फोन नंबर दोनों सक्रिए हों, खाते से आधार कार्ड लिंक हो।

-eKYC के बाद समग्र आईडी पर लॉगिन करें।
-लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर आगे बढ़ें।
-समग्र आईडी पर समस्त जानकारी जांच लें। उसके बाद ईमेल आईडी दर्ज करें।
-ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी को वेरिफाइड करें।
-इसके बाद सम्बिट बटन पर क्लिक करने पर पंजीयन हो जाएगा।
-पंजीकृत मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

रोजगार देने के लिए सरकार के प्रयास
-सरकारी नौकरी से रोजगार-1 लाख शासकीय पदों पर भर्ती की घोषणा के बाद से अब तक 55 हजार पदों पर भर्ती की जा चुकी हैं। 15 अगस्त के पहले 1 लाख से ज्यादा नौकरी सरकारी पदों पर भर्ती होगी। उसके बाद 50 हजार पद और भरे जाएंगे।
-हर महीने रोजगार दिवस-स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लगभग 2.5 से 3 लाख लोगों को स्वरोजगार के लिए लोन हर महीने दिए जा रहे हैं।
-स्टार्टअप से रोजगार-2 हजार 800 से ज्यादा स्टार्टअप प्रदेश के युवाओं स्टार्टअप शुरु किए हैं। 
-निवेश से रोजगार - पिछले दिनों 15 लाख 42 हजार 550 करोड़ के निवेश  प्रस्ताव प्रदेश में लाने के कमिटमेंट हुए हैं जिससे रोजगार आने वाला है।
-सिंगापुर के सहयोग से भोपाल में ग्लोबल स्किल सेंटर बन रहा है जिसमें एक साथ 6 हजार बच्चे स्किल्ड होंगे बाद में यह संख्या 10 हजार तक होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

क्या गौतम अडाणी के प्रत्यर्पण की कोशिश करेगा अमेरिका?

LIVE: दिल्ली में केजरीवाल ने लांच किया रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन

छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर

जब चिता पर जी उठा शख्‍स, जानिए फिर क्‍या हुआ...

LOC के ऊंचाई वाले दर्रों पर बिछी बर्फ की चादर, सेना का बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू

अगला लेख