PM नरेंद्र मोदी से CM शिवराज की मुलाकात, प्रवासी भारतीय दिवस और इन्वेस्टर्स समिट की दी जानकारी

विकास सिंह
सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (14:05 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। प्रदेश में जन कल्याण के विभिन्न विषयों को लेकर हुई चर्चा में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री से मुलाकता के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि 8, 9 और 10 जनवरी को इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। कार्यक्रम में 80 से अधिक देशों के प्रतिनिधि पधार रहे हैं जिनका स्वागत मध्यप्रदेश की परम्परा के अनुकूल किया जायेगा।

इसके साथ ही 11 और 12 जनवरी को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति सहित लगभग 68 देशों के मंत्री, राजनयिक, उद्योगपति और प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन करने का अनुरोध किया। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-20 की मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली 8 बैंठकों और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन की तैयारियों की प्रगति से अवगत कराया और इस संबंध में उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में लागू किये गये पेसा अधिनियम के बारे में अवगत कराया। उन्होंने  मध्यप्रदेश के आदिवासी को जंगल, जमीन और जल पर अधिकार और उनकी संस्कृति और परम्पराओं को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए प्रदेश में पेसा अधिनियम के अंतर्गत बनाये गये नियमों की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी।

इसके साथ मुख्यमंत्री ने ओंकारेश्वर में बन रहे फ्लोटिंग सोलर प्लांट के बारे में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बांध के ऊपर सोलर पैनल बिछा कर सौर ऊर्जा उत्पन्न की जायेगी जिससे जमीन भी बचेगी और पानी का वाष्पीकरण भी कम होगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस परियोजना का शिलान्यास करने का आग्रह किया। प्रदेश के 53 हजार किसानों द्वारा की जा रही प्राकृतिक खेती के बारे में भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया।                               
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख