Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता को लेकर कांग्रेस नेता अरुण यादव के विवादित बोल

हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता को लेकर कांग्रेस नेता अरुण यादव के विवादित बोल
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 14 जून 2023 (18:47 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार का अपमान चुनावी मुद्दा बन गया। बुधवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून के भोपाल दौरे पर बोलते हुए कहा कि मोदी जी के पिताजी भी आना चाहे तो आ सकते हैं, हमें कोई आपत्ति नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए अरूण यादव से जब मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मोदी जी भी आ जाएं और उनके उपर कोई हों, वो भी आ जाएं। नड्डा जी आ ही रहे हैं, चल ही रहा हैं। मोदी जी  के पिताजी भी आना चाहे तो आ सकते हैं, हमें कोई आपत्ति नहीं हैं। लेकिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस  की, बदलवाव की बयार है।  जो स्पष्ट हमें नजर आती है।

भाजपा ने कांग्रेस को घेरा- कांग्रेस नेता अरूण यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए बयान को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अरुण यादव ने माननीय प्रधानमंत्री के स्वर्गीय पिताजी के लिए इस प्रकार के फूहड़ शब्दों का उपयोग करना अंत्यत दुर्भाग्यजनक है। जिस प्रकार से उन्होंने भाषा का उपयोग किया है वह मात्र मोदी जी का अपमान नहीं, देश की 140 करोड़ जनता का अपमान है।

वीडी शर्मा ने कहा कि अरूण यादव जी ने जिस प्रकार की ओछी शब्दावली का आपने जो उपयोग किया है उससे आपके स्वर्गीय पिता सुभाष यादवजी भी दुखी होंगे कि मैंने तो ये संस्कार अरूण को नहीं दिए थे। लेकिन ये देश के, दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के स्वर्गीय पिताजी के लिए इस प्रकार की भाषा का उपयोग करना कहां से सीखेय़

अरुण यादव के बयान के बहाने राहुल गांधी को घेरते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि “आज आपने (अरूण यादव) ने इन शब्दों का जो उपयोग किया है, ये आपके नेता राहुल गांधीजी ने शायद आपको ये संस्कार दिए होंगे और इस प्रकार की भाषा से ये सिद्ध होता है कि कांग्रेस का चरित्र क्या है। राजनीति में चाहें पक्ष में हो या विपक्ष में हों, इस प्रकार की शब्दावली का उपयोग क्या ये उचित है। कांग्रेस के संस्कार क्या हैं। अरूण यादव आपको 140 करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए आपने जिस शब्दावली और जिस भाषा का उपयोग किया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना, कई जिलों में लू का अलर्ट