मोदी की हत्या का बयान देने वाले राजा पटेरिया ने दिखाया विक्ट्री का निशान, 14 दिन की जेल, कांग्रेस करेगी निष्कासित

विकास सिंह
मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 (15:45 IST)
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज पवई कोर्ट ने राजा पटेरिया की जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। वहीं आज दूसरे दिन भी राजा पटेरिया के बयान पर भले सियासी बवाल मचा हो लेकिन पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को अपने दिए बयान पर कोई अफसोस नहीं है। आज दमोह के हटा से राजा पटेरिया को गिरफ्तार करने के बाद जब पवई में कोर्ट में पेश किया गया तो उन्होंने इसे विचारधारा की लड़ाई बताते हुए कोर्ट परिसर में विक्ट्री का साइन दिखाया।

राजा पटेरिया ने अपने समर्थकों को एक नहीं,तीन-तीन बार विक्ट्री का साइन दिखाया। इससे पहले आज तड़के पवई पुलिस ने राजा पटेरिया को दमोह के हटा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आज राजा पटेरिया पर पहले से लगी अन्य धाराओं के साथ आईपीसी की धारा 115 और 117 भी बढ़ा दी।

कांग्रेस दिखाएगी बाहर का रास्ता!-वहीं राजा पटेरिया के बयान पर मचे बवाल मचने के बाद अब कांग्रेस इस पूरे मामले पर डैमेज कंट्रोल की कोशिश में जुटी हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बयान की निंदा करते हुए राजा पटेरिया को शोकॉज नोटिस जारी करने की जानकारी दी। वहीं कांग्रेस ने राजा पटेरिया को निष्कासन का नोटिस जारी किया है। राजा पटेरिया को पार्टी के संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर की तरफ से शोकॉज नोटिस जारी करते हुए बयान को आपत्तिजनक बताते हुए अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा गया है। पार्टी ने राजा पटेरिया से तीन दिन में जवाब मांगते हुए कांग्रेस से निष्कासित करने की बात कही है।

भाजपा ने जताई साजिश की आंशका-वहीं दूसरी ओर राजा पटेरिया के बयान को लेकर भाजपा आज दूसरे दिन भी हमलावर है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की हत्या करना सामान्य बात नहीं है। कांग्रेस के नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात कोई करे ये सामान्य घटना नहीं है, इसको सरकार ने गंभीरता से लिया है और उस पर कड़ी कार्रवाई प्रारंभ हुई है।

वीडी शर्मा ने कहा कि राजा पटेरिया इस साजिश को किस प्रकार से अंजाम देने का भी प्रयास कर रहे थे, उनके साथ कौन इसमें जुड़ा हुआ है और किनके इशारे पर इस प्रकार का षंड़यंत्र मध्यप्रदेश में रचा जा रहा था उस पर कानून के अनुसार कार्रवाई होगी।

वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजा पटेरिया के बयान के बहाने पूरी कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राजा पटेरिया प्रधानमंत्री की हत्या की बात कर रहे हैं और आश्चर्य की बात है कि मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा सब मौन बैठे हैं। कांग्रेस नेताओं को बताना चाहिए कि किसी शब्दकोश में हत्या के मतलब हटाना होता है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ को कंडीशनल खेद प्रकट करने की जगह राजा पटेरिया पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।

क्या कहा था राजा पटेरिया ने?- मध्यप्रदेश में दिग्विजय सरकार में मंत्री रहे राजा पटेरिया ने पन्ना के पवई में मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहने वाला बयान दिया था। राजा पटेरिया ने कहा था कि  "यह मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों को, आदिवासियों को और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान अगर बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो, हत्या का मतलब हारने का काम"।
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

कैसी है ओडिशा में आग से झुलसी पीड़िता की हालत, अब दिल्ली में होगा इलाज

मिर्जापुर में CRPF जवान से मारपीट, 3 कांवड़िये गिरफ्तार

Sunday Read: सत्ता, सेक्स और साजिश – डोनाल्ड ट्रम्प और कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की दोस्ती का काला अध्याय

नाइजर में आतंकवादी हमला, अगवा भारतीय की पत्नी ने सरकार से मांगी मदद

रमी खेलते दिखे महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री, रोहित पवार ने वायरल किया वीडियो

अगला लेख