नक्सलियों के गढ़ तोकापाल में है संविधान वाला मंदिर

Webdunia
रविवार, 9 जुलाई 2017 (14:15 IST)
जगदलपुर। मध्यप्रदेश में बस्तर जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित तोकापाल ब्लॉक के बुरूंगपाल में भारत के संविधान वाला मंदिर है। 
 
नक्सलवाद पीड़ित अंचल में स्थित तोकापाल ब्लॉक का बुरुंगपाल 2,000 की आबादी वाला गांव है, जहां 25 साल पहले आदिवासियों ने स्टील प्लांट के खिलाफ एक आंदोलन किया था और इसके बाद यहां भारत के संविधान वाले मंदिर की स्थापना हुई। 
 
हालांकि इस मंदिर का कोई कमरा नहीं है और न ही इस पर छत है, लेकिन ग्रामीण इस स्थान का बेहद सम्मान करते हैं। 24 दिसंबर 1996 को तैयार हुआ यह मंदिर 6 फीट लंबे और 8 फीट चौड़े चबूतरे पर बना है। इस पर पीछे की ओर 6 फीट ऊंची और 10 फीट चौड़ी दीवार बनी हुई है।
 
इस दीवार पर भारतीय संविधान में अनुसूचित क्षेत्रों के लिए ग्रामसभा की शक्तियां और इससे संबंधित इबारतें लिखी हैं। स्थानीय लोगों में इस स्थान को लेकर गजब की आस्था है। गांव में त्योहार हो या कोई नया काम शुरू करना हो, पूरा गांव यहां एकत्र होता है। संविधान की कसमें खाई जाती हैं, इसके बाद एक राय होकर काम शुरू करते हैं। यह परंपरा करीब 25 साल से लगातार कायम है। 
 
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1992 में 6 अक्टूबर को यहां के मावलीभाटा में एसएम डायकेम के स्टील प्लांट का भूमिपूजन और शिलान्यास हुआ जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया और आरोप लगाया कि स्टील प्लांट के संबंध में उनसे सलाह नहीं ली गई है जबकि संविधान की 5वीं अनुसूची में यह जरूरी था।
 
प्लांट के विरोध के लिए आदिवासी ने बुरूंगपाल गांव में पूर्व कलेक्टर एवं समाजशास्त्री डॉ. ब्रह्मदेव शर्मा के नेतृत्व में 3 साल तक आंदोलन चलाया और मंदिर की स्थापना हुई। यहां आंदोलन को लेकर बैठकें होती रहीं और बाद में 73वां संविधान संशोधन विधेयक पारित हुआ। 
 
पंचायती राज अधिनियम लागू होने के बाद वर्ष 1998 में अविभाजित मध्यप्रदेश की पहली ग्रामसभा बुरुंगपाल में ही हुई थी। इसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए थे। इस ग्रामसभा ने उस समय स्थानीय नौकरी में बाहरी लोगों का विरोध करते हुए शिक्षाकर्मियों की भर्ती निरस्त कर दी थी। इसके साथ ही ग्रामसभा में मुकुंद आयरन और एसएम डायकेम के स्टील प्लांट को भी निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद से दोनों उद्योग यहां नहीं आ सके। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख