भोपाल मेंं 2 हजार का नोट बदलवाने के लिए बैंकों में नहीं दिखी भीड़, बिना किसी पहचान पत्र के नोट बदल रहे लोग

विकास सिंह
मंगलवार, 23 मई 2023 (14:30 IST)
2000 Note Currency Exchange:देश में आज से 2 हजार के नोटों को बैंकों में बदलने और खातों में जमा करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। 2016 की नोटबंदी में जिस तरह बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग गई थी वैसा दृश्य आज कहीं भी नजर नहीं आया। अगर बात करें राजधानी भोपाल (Bhopal) की,तो राजधानी स्थित बैंकों में भी 2 हजार के नोट बदलने की प्रक्रिया आज से शुरु हो गई।

राजधानी भोपाल के बैंकों में आज पहले दिन 2 हजार के नोट बदलने को लेकर लोगों में  कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई दी। राजधानी भोपाल में पहले दिन आज बैंकों में भीड़ नहीं दिखाई दी। ‘वेबदुनिया’ प्रतिनिधि ने जब राजधानी स्थित विभिन्न बैंकों का जायजा लिया तो अधिकांश बैंकों में आम दिनों की तरह ही ग्राहक नजर आए। राजधानी  के बैंक स्ट्रीट स्थित बैंकों में बहुत कम लोगों ही नोट बदलवाने पहुंचे। यहां पर स्थित विभिन्न बैंकों की ब्रांच में आम दिनों की तरह ग्राहक नजर आए।  

वहीं राजधानी में न्यू मार्केट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य ब्रांच में कुछ व्यापारियों  के साथ आम लोग भी नोट बदलवाते हुए दिखाई दिए। बैंक में 2 हजार के नोट बदलवाने के लिए अलग से दो काउंटर बनाए गए है। बैंक पहुंचने वाले ग्राहक 20 हजार तक नोट बदलने के साथ खातों में भी पैसा जमा करवा रहे है। बैंक में नोट बदलवाने के लिए पहुंचे ग्राहकों से किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं ली जा रही है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य ब्रांच में सहायक महाप्रबंधक सुनील राजवैद्य ने कहा 2 हजार के नोट बदलने के लिए ब्रांच में दो काउंटर अलग से बनाए गए है। रिजर्व बैंक के नियम के मुताबिक ब्रांच पहुंचने वाले लोगों के नोट एक्सचेंज किए जा रहे है और खातों में जमा भी किए जा रहे है। ब्रांच आने वाले ग्राहक बहुत आराम से नोट बदलावकर जा रहे है कोई पैनिक की स्थिति नहीं है। वह कहते हैं कि 2016 में नोटबंदी में जिस तरह की कतार लगी थी वैसी भीड़ अब तक नहीं देखी जा रही है।

गौरतलब कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक लोग आज से बैंक में एक बार में 2000 रुपये के 10 नो बदलवा सकते हैं, यानि कोई भी व्यक्ति एक बार में 20 हजार रुपए तक के नोट बदलवा सकते है या अपने खाते में जमा करवा सकते है। इसके साथ ही आप 20,000 से अधिक या जितना चाहे 2000 के नोट अपने अकाउंट में डिपॉजिट कर सकते हैं, इसके बाद आप अपनी जरूरत अनुसार इसे कैश में निकाल सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

Maharashtra : पत्नी को किया परेशान, 3 बार बोला तलाक, पति के खिलाफ केस दर्ज

पहली बार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची विमान यात्रियों की संख्या, विमानन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

राहुल गांधी को मातोश्री से तिजोरी लानी थी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया कटाक्ष

‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की

अगला लेख