गैरजरूरी चीजों को 'जरूरी' बनाने वाला 'दानपात्र'

Webdunia
मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 (18:52 IST)
'दानपात्र' एप्लीकेशन को इंदौर की एक स्टार्टअप कंपनी Avwebworld ने बनाया है। इसे बनाने का विचार कंपनी की सीईओ आकांक्षा गुप्ता के दिमाग में 2018 में तब आया जब उनके भाई की शादी में 1000 से ज्यादा लोगो का खाना बच गया। खाना बर्बाद न होकर किसी जरूरतमंद तक पहुंचे इसी नेक सोच के साथ बना था यह प्लेटफॉर्म 'दानपात्र'।
 
खाने के साथ-साथ हर व्यक्ति की अन्य आवश्यकताएं भी हैं जैसे कपड़े, बर्तन, चप्पल एवं अन्य सामान। इसीलिए बाद में इसमें एक और ऑप्शन को जोड़ दिया गया, जिससे घर में उपयोग में न आ रहे सामान को घर बैठे डोनेट किया जा सके। 'दानपात्र' के इस सफर से कुछ ही महीनों में हजारों लोग जुड़ गए और लाखों जरूरतमंद लोगों की मदद संस्था की टीम द्वारा की गई। 

सामान बांटने से पहले सर्वे : सामान वितरण करने से पहले टीम के सदस्यों द्वारा सर्वे किया जाता है और जिन स्थानों पर मदद की आवश्यकता होती है, उनके बारे में जानकारी लेकर सामान पहुंचाया जाता है, जिससे सामान को सही पात्र तक पहुंचाया जा सके। 
'दानपात्र' एक ऑनलाइन निशुल्क प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से लाखों जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाई जा रही है। इसकी मदद से घर में उपयोग में न आ रहे पुराने सामान को घर से कलेक्ट किया जाता है फिर उसे उपयोग लायक बनाकर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाता है। विगत तीन वर्षों से 60 हजार से ज्यादा इंदौरवासी इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने उपयोग में न आ रहे सामान को डोनेट कर 5 लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाकर उनकी मदद कर चुके हैं। 
 
संस्था ने अपील की है कि कपड़े, खिलौने, किताबें, जूते, पुराना फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स व अन्य कोई भी सामान जो अब आपके उपयोग में नहीं आ रहा है, वह आप दानपात्र को घर बैठे डोनेट कर सकते हैं। दानपात्र टीम के सदस्य आपकी रिक्वेस्ट मिलने पर घर आकर वह सामान कलेक्ट कर लेंगे और फिर उसे उपयोग लायक बनाकर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचा देंगे।

कोरोना के संकट में संस्था की टीम के सदस्य, जो निस्वार्थ भाव से ऐसे परिवारों तक लगातार कपड़े, राशन, मास्क, सेनेटाइजर एवं अन्य सामान पहुंचाकर इनकी मदद कर रहे हैं साथ ही इन्हें महामारी से बचाव के लिए जागरूक रहे हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सरकार से क्या चाहते हैं लोग? कर की दरें कम हों या छूट की सीमा बढ़े

Vision IAS पर सिविल सेवा परीक्षा के भ्रामक विज्ञापन के चलते 3 लाख का जुर्माना

हिंदुओं के नाम से लिया था होटलों का लाइसेंस, चला रहे थे मुस्लिम, GSRTC ने की कार्रवाई

भारत प्रत्यर्पित होगा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

CBI ने देश भर में 350 करोड़ के क्रिप्टो पोंजी घोटाले का किया भंडाफोड़

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कर्तव्य पर पहली बार प्रलय मिसाइल, भीष्म टैंक, पिनाका, बजरंग, ऐरावत, परेड में दिखा भारत की सशस्त्र सेनाओं का पराक्रम

जम्मू के MAM स्टेडियम में बम की धमकी निकली अफवाह

स्वर्णिम भारत के साथ भारत की सैन्य ताकत, गणतंत्र दिवस पर क्या होगा खास

चेन्नई आने वाली उड़ान में बम रखे होने की धमकी अफवाह निकली

Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस पर किले में तब्दील हुई दिल्ली, सिक्स लेयर सिक्योरिटी, 70000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

अगला लेख