यहां खुलेआम होता है लाखों-करोड़ों का जुआ...

कीर्ति राजेश चौरसिया
दमोह। मध्य प्रदेश में बुंदेलखंड अंचल के दमोह जिले के मडला गांव में संक्रांति पर लगने वाला यह मेला एक विवादित और बदनाम मेला है। इस मेले में जाने से कई लोग घबराते हैं क्योंकि इस मेले में होता है ऐसा काम, जिससे लोग बेवजह हो जाते हैं बदनाम।
खुलेआम होता है यहां जुआ, नहीं होती कार्यवाही : दरअसल मेले में खुलेआम बेड़नियों द्वारा नाच के साथ ही लाखों-करोड़ों का जुआ भी खेला जाता है। जुए के मामले में इसे अगर मध्यप्रदेश का लास वेगास कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी, क्योंकि यहां 100 से भी ज्यादा काउंटर जुए के चल रहे होते हैं। यहां कार्यवाही के नाम पर पुलिस तो क्या कोई  परिंदा भी, पर नहीं मार सकता।
 
मेला समिति कमाती है तगड़ा कमीशन : राई बुंदेली नाच को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा की जाती है और फिर होता है जुए का खेल। देखा जाए तो मेले को स्थानीय नेताओं, जनप्रतिनिधियों का संरक्षण प्राप्त है। 5 दिन चलने वाले इस मेले में जुए का बड़ा कारोबार होता है।
 
पुलिस प्रशासन के उदासीन रहने के कारण हर साल होने वाले इस मेले में जिले के लोग अपनी मेहनत की गाड़ी कमाई हार जाते हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जो इस मेले में पैसों के लालच में जीवन की पूंजी हारे और फिर जीवनभर कभी पनप नहीं पाए।
 
यहां रहते हैं देशी बाउंसर, पत्रकारों की नो इंट्री : संस्कृति और परंपरा की आड़ में चल रहा यह गोरखधंधा कई वर्षों से चला आ रहा है। खास बात तो यह है कि मेला समिति में 200 से भी ज्यादा बाउंसरों की फौज केवल इसी बात का ध्यान रखती है कि कहीं कोई वीडियो या फोटो तो नहीं खींच रहा। यहां तक कि पुलिस भी फोटो वीडियो बनाने वालों को ऐसा करने से रोकती है। 
 
मजे की बात तो यह है कि दमोह जिले की पथरिया विधानसभा के विधायकजी का यह गृह ग्राम है और विधायकजी इस कार्यक्रम के संयोजक मंडल के रूप में रहते हैं। संक्रांति से लेकर 4 दिन तक लगने वाले इस मेले में कई प्रकार के जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा रहता है। पुलिस भी मेले में व्यवस्था के तौर पर मौजूद रहती है, लेकिन एक जुआ के फड़ों (टेबलों) पर किसी भी प्रकार का लगाव नहीं होता। 
 
दमोह शहर से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर यह इतना बड़ा खेल चलता है। इन 4 दिनों में 4 से 5 करोड़ रुपए का टर्नओवर जुआरी कर ले जाते हैं, जिसमें से एक बड़ा हिस्सा मेला आयोजन समिति के हाथों में भी आ जाता है।
Show comments

जरूर पढ़ें

कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

फोन पर प्यार भरी बातें, कमरे में बुलाकर हमबिस्तर, बिहार में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, करते थे 3 से 4 लाख की वसूली

Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?

सभी देखें

नवीनतम

Jharkhand Elections : चिराग पासवान का ऐलान, झारखंड में चुनाव लड़ेगी लोजपा

पंजाब में 28 फीसद कम गिरा पानी, जानिए आज कैसा है मौसम?

World Heritage List : केंद्र सरकार ने ASI को भेजे 10 भूवैज्ञानिक स्थलों के नाम

RIL-Disney India Merger : Viacom 18 और Walt Disney का होगा विलय, सरकार ने Star India को दिया लाइसेंस

हरियाणा चुनाव से पहले गुरमीत राम रहीम ने 20 दिन की पैरोल मांगी

अगला लेख