sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मप्र में जिला जजों के साथ शूद्र जैसा व्यवहार, हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी

Advertiesment
हमें फॉलो करें court

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 26 जुलाई 2025 (01:01 IST)
District Judges treated like Shudras: मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने अपने एक आदेश में राज्य के न्यायिक ढांचे में परिलक्षित 'जाति व्यवस्था' और 'सामंती मानसिकता' की निंदा की है, जहां उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों को 'सवर्ण' या विशेषाधिकार प्राप्त माना जाता है, जबकि जिला न्यायाधीशों को 'शूद्र' माना जाता है।
 
इसमें उच्च न्यायालय और जिला न्यायालयों के न्यायाधीशों के बीच के रिश्ते की तुलना ‘सामंती आका और भूदास’ से की गई है, तथा कहा गया कि भय और हीनता की भावना एक द्वारा दूसरे के अवचेतन में जानबूझकर डाली जाती है।
 
उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और न्यायमूर्ति डीके पालीवाल की खंडपीठ ने 14 जुलाई को न्यायाधीश से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान यह तीखी टिप्पणी की। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पहले लोकसभा में आएगा