भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार आज होने जा रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार में 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों की सूची को लेकर आज सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजभवन पहुंचे और राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात कर उन्हें सूची भेजी। आज दोपहर 3.30 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा। बताया जा रहा है कि डॉ. मोहन यादव कैबिनेट में 18 केंद्रीय मंत्री, 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और चार राज्यमंत्री बनाए जा सकते है। बताया जा रहा है कि जो नेता मंत्री बन सकते हैं, उन्हें फोन किया गया है।
कैबिनेट के संभावित चेहरे-भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप, भूपेंद्र सिंह, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत, कृष्णा गौर, विश्वास सांरग, राकेश शुक्ला, बृजेंद्र प्रताप सिंह, इंदर सिंह परमार, एंदल सिंह कंसाना,हरीशंकर खटीक,संजय पाठक, संपतिया उइके, निर्मला भूरिया, शैलेंद्र जैन, चेतन कश्यप, अर्चना चिटनिस, हेमंत खंडेलवाल,प्रतिमा बागरी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
दिल्ली से लगी अंतिम मोहर- मध्यप्रदेश कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों पर अंतिम मोहर दिल्ली से लगी। रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायकों की सूची लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले और इस मुलाकात के बाद भी कैबिनेट विस्तार की तारीख तय होगी
इन विधायकों को फोन आया : बताया जा रहा है कि जो नेता मंत्री बन सकते हैं, उन्हें फोन किया गया है। जिन नेताओं को फोन किया गया उनके नामों की सूची इस प्रकार है।
-
कैलाश विजयवर्गीय
-
प्रहलाद सिंह पटेल
-
राकेश सिंह
-
राव उदय प्रताप सिंह
-
विश्वास सारंग
-
तुलसी सिलावट
-
राकेश शुक्ला
-
प्रदुमन तोमर
-
कृष्णा गौर
-
एंदल सिंह कंसाना
-
संपतिया उईके
-
राधा सिंह
-
नागर सिंह चौहान
-
प्रतिमा बागरी
-
शरद कौल
-
नरेंद्र शिवाजी पटेल
-
अर्चना चिटनिस
-
नारायण सिंह पंवार
-
विजय शाह।