Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में रिटायर्ड SSP की हत्या, अखनूर में पाक ड्रोनों ने गिराए हथियार

हमें फॉलो करें shafi mir
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, रविवार, 24 दिसंबर 2023 (15:46 IST)
Jammu Kashmir news : कश्मीर के बारामुल्ला में आतंकियों ने एसएसपी रैंक के एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी पर गोलीबारी कर उनकी हत्या कर दी। इस बीच पाकिस्तान ने जम्मू के अखनूर सेक्टर में ड्रोनों द्वारा हथियार व गोला बारूद गिरा कर सनसनी फैला दी है।
 
जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों ने हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी मस्जिद में अजान पढ़ रहे थे, इसी दौरान उन पर हमला हुआ। बाद में उनकी मौत हो गई। आतंकियों की तलाश अभी जारी है। आतंकी जंगल में छुपे हो सकते हैं।
 
कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- आतंकवादियों ने बारामुल्ला में एक रिटायर्ड पुलिस अफसर मोहम्मद शफी पर मस्जिद में नमाज पढ़ते समय गोलीबारी की और उनकी मौत हो गई। इलाके में सर्चिंग जारी है।
 
मोहम्मद शफी के भाई मोहम्मद मीर ने कहा कि शफी 2012 में रिटायर्ड हुए थे। आज सुबह वो नमाज पढ़ते समय अचानक रुक गए। शुरू में मुझे लगा की माइक खराब हो गया होगा। लेकिन बाद में पता चला कि उन्हें 4 गोलियां मारी गई हैं।
 
जानकारी के लिए बारामुला-उड़ी मार्ग पर स्थित गंटमुला में एक बड़ा सैन्य प्रतिष्ठान है। गंटमुला में आने जाने के विभिन्न रास्तों पर पुलिस और सेना की अलग अलग पड़ताल चौकियां हैं। इसके अलावा जिस मस्जिद में आतकियों ने वारदात को अंजाम दिया है, वह भी एक सुरक्षा प्रतिष्ठान के निकट है।
 
पुलिस ने बताया कि वह आज सुबह अपने घर के निकट स्थित एक मस्जिद में अपने नियमानुसार नमाज अदा करने के लिए गए थे। उस समय मस्जिद में इक्का-दुक्का ग्रामीण ही थे। बताया जा रहा है कि जब वह अजान दे रहे थे तो उसी समय किसी आतंकी ने पीछे से आकर उन पर प्वायंट ब्लैंक रेंज से गोलियां दागी। वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े और आतंकी उन्हें मरा समझ वहां से फरार हो गए।
 
webdunia
इस बीच रविवार को अखनूर सेक्टर में भारत-पाक नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास से हथियारों की एक खेप बरामद की गई। सेना प्रवक्ता ने बताया कि पल्लांवाला सेक्टर में छन्नी- दढखौड़ लिंक सड़क के पास गत रात ड्रोन द्वारा एक पैकेट गिराया गया। इसमें पिस्टल, गोला-बारूद, नकदी व अन्य सामग्री शामिल है। इससे पहले तस्कर इन्हें उठा ले जाता, सुरक्षा बल तक इसकी सूचना पहुंच गई। खेप को जब्त कर लिया गया है।
 
पुलिस और सेना की टीम ने आसपास के इलाके की घेराबंद कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जम्मू कश्मीर में पिछले 4 दिनों में यह तीसरी बड़ी आतंकी वारदात है। इससे पहले 21 दिसंबर को राजौरी में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था। इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। 23 दिसंबर को आतंकियों ने अखनूर में घुसपैठ की कोशिश की थी। सुरक्षाबलों की गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2023 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने जीता निवेशकों का दिल