Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू

हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू
पुंछ/जम्मू , शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (11:24 IST)
Search operation started to catch terrorists : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में गुरुवार को हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा सेना के 2 वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में 5 सैनिकों के शहीद (5 soldiers were martyred) होने तथा 2 अन्य के घायल होने के बाद सुरक्षा बलों (security forces) ने शुक्रवार को इलाके के वन क्षेत्र में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
 
हवाई निगरानी और श्वान दस्ते को लगाया : एक अधिकारी ने कहा कि इलाके की हवाई निगरानी भी की जा रही है तथा आतंकवादियों का पता लगाने के लिए श्वान दस्ते को भी लगाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में रात की घेराबंदी के बाद आज शुक्रवार सुबह व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू हो गया है।

 
अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया : उन्होंने कहा कि गोलीबारी में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को सैन्यकर्मियों को एक घेराबंदी और तलाशी अभियान स्थल पर ले जा रहे वाहनों पर सुरनकोट थाना क्षेत्र में ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर अपराह्न करीब 3.45 बजे हमला किया गया।
 
उन्होंने बताया कि ढेरा की गली (डीकेजी) रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। सेना और पुलिस के शीर्ष अधिकारी जमीनी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। माना जा रहा है कि 3 से 4 की संख्या में आतंकवादियों ने पहाड़ों से सेना के वाहनों को निशाना बनाने के लिए इस क्षेत्र को चुना। अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद आतंकियों ने कथित तौर पर कम से कम 2 सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया और उनमें से कुछ के हथियार लूट लिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सकारात्मक रुख से घरेलू शेयर बाजारों में रही तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज