मध्यप्रदेश में भाजपा दिग्गजों की गुटबाजी के चलते अब दिल्ली से होगा जिला अध्यक्षों के नामों का फैसला

विकास सिंह
मंगलवार, 7 जनवरी 2025 (17:19 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर भाजपा फंस गई है। अपने पंसद के जिला अध्यक्षों को बनाने को लेकर दिग्गज नेताओं के बीच आपस तालमेल नहीं बैठने के कारण अब जिला अध्यक्षों का चुनाव का  पूरा मामला दिल्ली पहुंच गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जिला अध्यक्षों के नामों का पैनल लेकर दिल्ली पहुंच गए है जहां पर उनकी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात होगी और उसके बाद नामों  का एलान होगा।

सागर और ग्वालियर पर फंसा पेंच-प्रदेश के सागर और ग्वालियर में जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं के सामने सामने आने से पूरा मामला उलझ गया है। ग्वालियर शहर और ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया का खेमा आमने सामने आ गया है। इसके साथ ही ग्वालियर ग्रामीण में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सीधे दखल देने के बाद मामला और उलझ गया है। दोनों ही जगह दिग्गज नेताओं के समर्थक अपनी तगड़ी दावेदारी कर रहे है। ग्वालियर शहर के जिला अध्यक्ष के दावेदारी आशीष अग्रवाल, विनय जैन, रामेश्वर भदौरिया, दीपक शर्मा, भरत दातरे दावेदारी कर रहे है वहीं ग्वालियर ग्रामीण से कप्तान सिंह सहसारी, कुलदीप यादव, विकास साहू और प्रेम सिंह राजपूत दावेदारी कर रहे है।

वहीं सागर में जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह फिर आमने सामने है। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह का नाम जिला अध्यक्ष के लिए आगे बढ़ाया है जो कि गोविंद सिंह राजपूत के धुर विरोधी है। जबकि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत वर्तमान जिला अध्यक्ष गौरव सिरौठिया को फिर एक मौका दिए जाने के लिए लांबिग कर रहे है। इसके साथ ही गोपाल भार्गव की पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मुलाकात ने सियासी सरगर्मी और बढ़ा दी है।

होल्ड हो सकते हैं कुछ जिले?-भाजपा के दिग्गज नेताओं के बीच आपसी सहमति नहीं बनने के बाद अब पार्टी दो या तीन चरणों में जिला अध्यक्षों के नामों का एलान कर सकती है। पार्टी पहली सूची में 35-40 जिला अध्यक्षों के नामों का एलान कर सकती है। वहीं इसके बाद बचे हुए जिलों में दो चरणों में नामों का एलान कर सकती है। आज देर रात तक जिला अध्यक्षों की पहली सूची आने की संभावना के बीच भोपाल में भाजपा दफ्तर में जिला अध्यक्षों के दावेदार और उनके समर्थकों का हुजूम लगा हुआ है। गौरतलब है कि अपने जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर भोपाल में भाजपा दफ्तर पर पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक अपने नेता को जिला अध्यक्ष बनाने की लांबिग में जुटे हुए है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

Akash Prime Air Defence System : आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, S400 से कितना है ताकतवर, पढ़ें खूबियां

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब

फौजा सिंह की पूरी न हो सकी यह दिली ख्वाहिश, यहां बिताना चाहते थे जिंदगी का अंतिम समय

मुंबई में indigo के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी

अगला लेख