भोपाल। एयर इंडिया के बेंगलुरू से दिल्ली जाने वाले (एआइ 503) विमान में उड़ान के दौरान एक यात्री ने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मंगलवार को यहां राजाभोज हवाईअड्डे पर उतारा गया।
हालांकि, इसके बाद भी बेचैनी की शिकायत करने वाले यात्री जवाहर वली को बचाया नहीं जा सका। वह करीब 60 साल के थे और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
एयर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर श्याम टेकाम ने बताया कि विमान के लैंडिंग के तुरंत बाद जवाहर को पास के सुदिति अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान जवाहर के भाई भी मौजूद थे। चिकित्सकों के अनुसार मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
टेकाम ने कहा कि बाद में विमान को आगे की उड़ान पर रवाना कर दिया गया। (भाषा)