Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यात्री की तबीयत बिगड़ने पर इंदौर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, नहीं बच सकी जान

Advertiesment
हमें फॉलो करें यात्री की तबीयत बिगड़ने पर इंदौर में  विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, नहीं बच सकी जान
, शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021 (13:08 IST)
इंदौर। बेंगलुरू से दिल्ली जा रहे एक निजी एयरलाइन के विमान को उसमें सवार 50 वर्षीय मनोज अग्रवाल की तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार रात इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। हार्ट अटैक के शिकार इस यात्री को हवाई अड्डे के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
 
हवाई अड्डे के प्रभारी निदेशक प्रमोद शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि विस्तारा एयरलाइन की उड़ान संख्या यूके-818 वाले विमान में सवार मनोज कुमार अग्रवाल (50) को बीच सफर में सांस लेने में दिक्कत हुई और वह बेसुध-से हो गए।
 
चिकित्सकीय आपात स्थिति के चलते बेंगलुरू-दिल्ली उड़ान को इंदौर की ओर मोड़ते हुए स्थानीय हवाई अड्डे पर रात 09:30 बजे के आस-पास उतारा गया। हवाई अड्डे से अग्रवाल को निजी क्षेत्र के बांठिया हॉस्पिटल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
अस्पताल के संचालक डॉ. सुनील बांठिया ने बताया कि अग्रवाल ने हवाई अड्डे से अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया और उनकी हालत देखकर लगता है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा होगा। मृतक दिल्ली का रहने वाला था और पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेश के रोहिंग्या शरणार्थी कैम्प में फायरिंग, 7 लोगों की मौत