MP में सरकार-संगठन में समन्वय पर जोर, प्रभारी मंत्रियों के साथ निगम मंडलों में जल्द होगी नियुक्ति

विकास सिंह
बुधवार, 7 अगस्त 2024 (11:50 IST)
भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में सरकार बनाम संगठन की सीधी लड़ाई से सबक लेते हुए मध्यप्रदेश में सरकार और संगठन के बीच समन्वय को लेकर जोर अजमाइश शुरु हो गई है। सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यायल में सरकार और संगठन की एक बड़ी बैठक होगी। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत संगठन के बड़े नेता शामिल हुए।

बैठक में संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं को सरकार में शामिल करने पर मंथन करने के साथ जिलों में सरकार और संगठन के बीच समन्वय बनाने पर जल्द ही प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहीं। संगठन के कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के लिए सभी नगरीय निकायों में एल्डरमैन से लेकर क़ॉलेजों की  जनभागीदारी समितियों सहित अन्य समितियों में नियुक्तियां प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। इसके लिए जिलाध्यक्षों को कार्यकर्ताओं के नाम संगठन को भेजने के निर्देश दिए गए है।

इसके साथ ही पार्टी के सीनियर नेताओं को सरकार में एडजस्ट करने के लिए जल्द ही निगम मंडल में नियुक्तियां शुरु की जाएगी। सरकार और संगठन में बेहतर समन्वय के लिए सरकार के विभिन्न विभागों में हर स्तर की  समितियां जहां अशासकीय सदस्य नियुक्त करने  का प्रावधान है उसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को जल्द नियुक्ति दी जाएगी।

बैठक में पार्टी जिला अध्यक्षों ने दो टूक शब्दों मे कहा कि जिले में अधिकारी न उनकी सुनते है और न ही पार्टी  कार्यकर्ताओं को उचित मान सम्मान देते है। बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी ने कहा कि अफसर जिलाध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुन रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अफसरों को स्पष्ट बताना चाहिए उन्हें संगठन से समन्वय करना होगा।

संघ के साथ समन्वय पर भी जोर- इससे पहले मध्यप्रदेश में सरकार और संगठन का संघ के साथ समन्वय का खाका तैयार हो चुका है। मध्यप्रदेश जहां पहले विधानसभा चुनाव और लोकसभा में संघ के साथ बेहतर समन्वय से भाजपा को बंपर जीत हासिल हुई। वहां पर अब संघ के साथ और बेहतर समन्वय की कवायद शुरु हो  गई है।  पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संघ कार्यालय समिधा पहुंचे थे। इन मुलाकातों को सियासी गलियारों में संघ के साथ बेहतर समन्वय को लेकर देखा गया था। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के साथ संघ के प्रमुख नेताओं की बैठक में सरकार के मंत्रियों के संघ के साथ बेहतर समन्वय के लिए संघ के सीधे संपर्क में रहने का खाका तैयार किया गया। अब संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सीधे मंत्रियों के संपर्क में रहेंगे और संघ के विचारधारा के अनुरूप विभाग के कामकाज का रोडमैप तैयार करेंगे।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की राजनीति में भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित संघ कार्यालय समिधा हमेशा के एक शक्तिशाली केंद्र में रहा है। सरकार और संगठन के प्रमुख नेता समिधा से ही मार्गदर्शन लेकर अपनी कार्ययोजना तैयार करते आए। मध्यप्रदेश में संघ की गहरी पैठ और विस्तारकों की बड़ी संख्या और उनकी सक्रियता ने राज्य में भाजपा को बहुत मजबूत कर दिया। ऐसे में जब लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में संघ की कम सक्रियता का खामियाजा भाजपा को सीधा उठाना पड़ा तब मध्यप्रदेश में भाजपा और संघ के बीच बेहतर कदमताल की कवायद शुरु हो गई है।
 
Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

शिंदे पर कुणाल कामरा की अभद्र टिप्पणी को लेकर क्या बोले सीएम फडणवीस

कठघरे में न्‍यायाधीश, क्‍या जाएगी जस्‍टिस यशवंत वर्मा की कुर्सी, कौन कर रहा और कहां तक पहुंची जांच?

सौरभ शर्मा केस की जांच कर रहे लोकायुक्त डीजी के तबादले पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान का मकान ध्वस्त, राजद्रोह का मामला भी दर्ज

मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी को पंजाब से भेजा गया सिलचर जेल

अगला लेख