मध्यप्रदेश में नक्‍सलियों से मुठभेड़, 2 महिला नक्सली ढेर, 14-14 लाख का था इनाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (19:46 IST)
Naxal Encounter in MP : मध्यप्रदेश के मंडला जिले में बुधवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ में 14-14 लाख रुपए की इनामी 2 2 महिला नक्सली ढेर हो गई।मुठभेड़ स्थल से एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर), एक साधारण राइफल, एक वायरलेस सेट और कुछ दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गईं। मुठभेड़ बिछिया थाना क्षेत्र में हुई। अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। राज्य में यह पहली बार है कि डेढ़ महीने में 2 मुठभेड़ों में 6 माओवादी मारे गए हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, मैं सुरक्षाबल के सभी जवानों को उनकी बहादुरी और साहस के लिए बधाई देता हूं।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना ने बताया कि मुठभेड़ बिछिया थाना क्षेत्र में हुई। मुठभेड़ स्थल से एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर), एक साधारण राइफल, एक वायरलेस सेट और कुछ दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गईं। मकवाना ने बताया कि अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
ALSO READ: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 16 नक्सली ढेर
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि दोनों नक्सलियों पर 14-14 लाख रुपए का इनाम था। उन्होंने कहा, मैं सुरक्षाबल के सभी जवानों को उनकी बहादुरी और साहस के लिए बधाई देता हूं। यह सफलता निश्चित रूप से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मार्च 2026 तक भारत को नक्सल समस्या से पूरी तरह मुक्त करने के संकल्प को गति प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और मध्यप्रदेश आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त होगा।
 
मप्र पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों कट्टर महिला नक्सली माओवादियों के एमएमसी (मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़) जोन के केबी (कान्हा भोरमदेव) डिवीजन के भोरमदेव एरिया कमेटी की सदस्य थीं। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के मुंडीदादर-गनेरीदादर-परसाटोला वन क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। माओवादियों ने सुरक्षाबलों को हताहत करने और उनके हथियार लूटने के इरादे से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
ALSO READ: छत्तीसगढ़ में डेढ़ महीने में 325 से अधिक नक्सली मारे गए : विष्णु देव साय
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो वर्दीधारी कट्टर महिला माओवादी मारी गईं। अधिकारी के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान एसीएम (एरिया कमेटी सदस्य) ममता उर्फ ​​रमाबाई के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के करोची थाना अंतर्गत मुरकुडी की निवासी एसजेडसीएम, केबी डिवीजन के राकेश ओडी की पत्नी थी। उसके पास से एक सिंगल-शॉट राइफल बरामद की गई।
 
दूसरी नक्सली की पहचान एसीएम प्रमिला उर्फ ​​मासे मंडावी, भोरमदेव एरिया कमेटी के रूप में हुई है। वह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार थाना अंतर्गत पालीगुढ़ेम की निवासी थी। अधिकारी ने बताया कि उसके पास से एक एसएलआर बरामद की गई है। अधिकारी के अनुसार, राज्य में यह पहली बार है कि डेढ़ महीने में दो मुठभेड़ों में छह माओवादी मारे गए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

बिहार के खगड़िया में जद(यू) विधायक के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या

यूपी का मौसम खराब, बेमौसम बारिश के बाद गिरी बिजली, क्या बोले CM योगी?

अमेरिका ने ईरान को दी परमाणु हथियार कार्यक्रम छोड़ने नहीं तो परिणाम भुगतने की चेतावनी

फेसबुक ने चीन के साथ मिलकर कमजोर की अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा!

अमेरिकी जेल ब्यूरो की हिरासत में नहीं है तहव्वुर राणा

अगला लेख