Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 6 April 2025
webdunia

किसान की खुली लॉटरी, 60 लाख का हीरा पाकर बना लखपति

Advertiesment
हमें फॉलो करें Diamond
, मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (17:04 IST)
पन्ना (मप्र)। मध्यप्रदेश का एक किसान खदान से 14.98 कैरेट का एक हीरा पाकर लखपति बन गया है। नीलामी में उसका यह हीरा 60.60 लाख रुपए में बिका है। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी है। अधिकारियों के अनुसार पन्ना में जिला प्रशासन के तहत आने वाले हीरा कार्यालय में 3 से 5 दिसंबर के बीच हुई नीलामी के दौरान कुल 129.83 कैरेट के 74 हीरे बिके थे।
पन्ना के हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह ने बताया कि इस नीलामी में 5 दिसंबर को किसान लखन यादव (45) का 14.98 कैरेट का हीरा 60.60 लाख रुपए में बिका। उसे यह हीरा पिछले महीने पन्ना जिले के कृष्णा कल्याणपुर इलाके की एक खदान में खुदाई के दौरान मिला था और 2 नवंबर को उसने इस हीरे को यहां हीरा कार्यालय में जमा किया था। हीरा जमा करने के बाद उसे अग्रिम राशि के रूप में 2-3 दिन के भीतर 1 लाख रुपए दे दिए गए थे और बाकी बचे हुए रुपए 15 जनवरी के बाद दे दिए जाएंगे। बुंदेलखंड के पिछड़े इलाके में आने वाला पन्ना हीरे की खदानों के लिए प्रसिद्ध है। लखन यादव एक किसान है।
 
हीरा बिकने से प्रफुल्लित हुए लखन यादव ने कहा कि हीरा बिकने के बाद मैं बहुत खुश हूं। मुझे जीवन में पहली बार हीरा मिला है। यह प्रभु की कृपा है। उन्हीं का उपहार है। मैं एक छोटा-सा किसान हूं। मैं 2 एकड़ जमीन का मालिक हूं। हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसे का उपयोग मैं अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए करूंगा और उनका जीवन उज्ज्वल बनाऊंगा।
 
पन्ना जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि इस नीलामी के दौरान कुल 129.83 कैरेट के 74 हीरों की नीलामी 1.65 करोड़ रुपए में हुई थी। इन नीलामी में कुल 269.16 कैरेट के 203 नग हीरों की नीलामी के लिए रखा गया था, लेकिन उनमें से 129 नग हीरे बिक नहीं सके। इन हीरों को अगले साल होने वाली नीलामी में रखा जाएगा। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस नीलामी में कोविड-19 महामारी का असर देखा गया, क्योंकि पिछले वर्षों के मुकाबले इस नीलामी में कम हीरा व्यापारी शामिल हुए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Effect: महामारी की वजह से घटी परिवारों की बचत