Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता नाभा की चोटों के कारण मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cheetah in mp

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

श्योपुर , शनिवार, 12 जुलाई 2025 (15:28 IST)
cheetah Nabha dies due to injuries in KNP: नामीबिया से मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) में स्थानांतरित की गई 8 वर्षीय नाभा नामक चीता (cheetah) की शनिवार को चोटों के कारण मौत हो गई। चीता परियोजना के क्षेत्र निदेशक उत्तम शर्मा ने एक बयान में कहा कि नाभा एक सप्ताह पहले संभवत: अपने बाड़े के अंदर शिकार के प्रयास के दौरान बुरी तरह घायल हो गई थी। उसको फ्रैक्चर के साथ-साथ अन्य चोटें भी थीं।
 
उन्होंने बताया कि उसका 1 सप्ताह तक इलाज चला, लेकिन चोटों के कारण उसकी मृत्यु हो गई। अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद विस्तृत जानकारी सामने आएगी। नाभा की मृत्यु के बाद केएनपी में अब 26 चीते बचे हैं जिनमें 9 वयस्क (6 मादा और 3 नर) तथा केएनपी में जन्मे 17 शावक शामिल हैं।ALSO READ: MP: कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता नीरवा ने 5 शावकों को दिया जन्म, सीएम यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी
 
शर्मा ने बताया कि सभी चीते स्वस्थ और ठीक हैं। उन्होंने कहा कि केएनपी से गांधीसागर स्थानांतरित किए गए 2 नर चीते भी ठीक हैं। उन्होंने कहा कि केएनपी में 26 चीतों में से 16 जंगल में हैं और बहुत अच्छी हालत में हैं। इन चीतों ने अपने आवास के साथ अच्छी तरह से तालमेल बिठा लिया है और सह-शिकारियों के साथ रहना सीख लिया है तथा नियमित रूप से शिकार कर रहे हैं।ALSO READ: Kuno National Park : CM मोहन यादव ने 5 चीतों को कूनो के जंगल में छोड़ा, चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा भी की

सभी चीतों के लिए हाल ही में 'एक्टो-पैरासाइटिक' दवा का काम पूरा किया गया है। निदेशक ने बताया कि 2 मादा चीते वीरा और निरवा हाल ही में जन्मे अपने शावकों के साथ स्वस्थ और ठीक से हैं।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सहम गया शेयर बाजार, अलर्ट मोड पर निवेशक, कैसा रहेगा जुलाई का तीसरा हफ्ता?