Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चुनावी साल में मध्यप्रदेश में बाबाओं का बोलबाला, धार्मिक आयोजनों के सहारे ब्रांडिंग पर जोर

Advertiesment
हमें फॉलो करें चुनावी साल में मध्यप्रदेश में बाबाओं का बोलबाला, धार्मिक आयोजनों के सहारे ब्रांडिंग पर जोर
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (13:15 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में जहां एक सियासी दल के राजनेता अपनी चमक बिखर रहे है वहीं धर्मगुरु और कथावाचक भी इन दिनों जोर शोर से अपनी ब्रांडिग में जुटे है। प्रदेश में इन दिनों राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा जहां एक ओर खुद बड़े आयोजन करा रहे है वहीं सियासी दल के नेता भी धार्मिक आयोजन के सहारे अपनी ब्रांडिंग में जुट हुए है। वहीं इन आयोजनों में सियासी दल के प्रमुख नेता भी अपनी हाजिरी लगा रहे है।

बागेश्वर धाम में धार्मिक महाकुंभ-हिंदू राष्ट्र बनाने की मुहिम छेड़कर खूब सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम में इन धार्मिक महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मुहिम छेड़ने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने अभियान को और मजबूती देने के लिए बागेश्वर धाम गांव गढ़ा में सात दिवसीय धार्मिक आयोजन करवा रहे हैं। आयोजन के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाए गए है उस पर ‘हिन्दू राष्ट्र की मनोकामना'  और ‘विश्वकल्याण और भारत हिन्दू राष्ट्र के मनोकामनार्थ यज्ञ’ लिखा हुआ है। कार्यक्रम में हनुमंत कथा के साथ 18 फरवरी को 121 गरीब बेटियों का समूहिक विवाह का कार्यक्रम किया जाएगा।

महाकुंभ में जहां देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे है वहीं सियासी दल के नेता भी अपनी हाजिरी लगा रहे है। सोमवार से शुरु हुए धार्मिक महाकुंभ के पहले दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बाबा बागेश्वर धाम का आशीर्वाद लेने के लिए  पहुंचे। कमलनाथ और बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बीच लंबी बातचीत और आशीर्वाद लेने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ खूब सुर्खियां बटोर रही है। कमलनाथ के बाद बागेश्वर धाम में सात दिवसीय महाकुंभ में 18 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पहुंचने की संभावना है।

सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा आयोजन- देश के सबसे महंगे कथावाचकों में से एक पंडित प्रदीप मिश्रा 16 फरवरी से अपने सीहोर स्थित आश्रम में कुबेश्वर धाम में भव्य आयोजन करने जा रहे हैं। सीहोर में  16 फरवरी से शुरू हो रहे रुद्राक्ष महोत्सव में पंडित प्रदीप मिश्रा अपने सभी अनुयायियों को अभमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण करेंगे। रुद्राक्ष माहोत्सव में शामिल हेने के लिए और अभिमंतत्रित रुद्राक्ष पाने के लिए मध्यप्रदेश के साथ देश के कई राज्यों से भक्त गण सीहोर पहुंचाना शुरु हो गए है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में होने वाले इस आयोजन की तैयारी में प्रशासन में जुटा हुआ है। बीते दिनो सीहोर के प्रभारी मंत्री विश्वास सांरग आयोजन स्थल पहुंचकर पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की और आयोजन की तैयारियों को देखा। गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने बाबा बागेश्वर सरकार के हिंदू राष्ट्र बनाने की मुहिम का समर्थन किया था।

भोपाल में रामकथा का बड़ा आयोजन-चुनावी साल में राजधानी  भोपाल में लगातार बड़े-बड़े धार्मिक आयोजन हो रहे है। राजधानी के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट में कलियासोत मैदान पर इन दिनों राजन जी महाराज की सात दिवसीय रामकथा चल रही है। भाजपा खेल प्रकोष्ठ के  प्रदेश संजोयक श्रवण मिश्रा की ओर से कराई जा रही रामकथा में सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी पहुंचे और राजन जी महाराज का आशीर्वाद लेने के साथ लोगों  के साथ बैठ कर रामकथा भी सुनी। रामकथा के इस आयोजन में सरकार के कई मंत्री भी अपनी हाजिर लगाने के लिए पहुंच रहे है।

भोपाल में पंडोखर सरकार का दरबार-चुनावी साल में बाबाओं का अपनी ब्रॉडिंग पर कितना ध्यान है इसको इससे समझा जा सकता है कि पहली बार पंडोखर सरकार अपनी पीठ के बाहर भोपाल में रामकथा के आयोजन में दरबार लगा रहे है।

पंडोखर सरकार दो दिन के अपने दिव्य दरबार में नेताओं के सियासी भविष्य बताने के साथ-साथ सियासत में सुखियां बटोर रहे मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रख रहे है। सोमवार को पंडोखर सरकार गुरुशरण महाराज के भोपाल दरबार में आए सीहोर के इच्छावर से आए अजय सिंह पटेल के विधानसभा चुनाव में जीत की भविष्यवाणी कर दी।

धार्मिक आयोजनों के सहारे नेताओं का ब्रांडिंग पर जोर-चुनावी साल में जहां कथावाचक खुद अपनी ब्रांडिंग पर फोकस कर रहे है, वहीं दूसरी ओर नेताओं में अपने चुनावी क्षेत्रों में धार्मिक आयोजन की होड़ मची हुई है। प्रदेश सरकार के कई मंत्री और विपक्ष के कई नेता अपने चुनाव क्षेत्रों में धार्मिक आयोजन में जुटे हुए है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया में बागेश्वर धाम सरकार की कथा कर चुके है तो कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपनी विधानसभा हरदा में कथावाचक जया किशोर का कार्यक्रम कराया। वहीं अशोकनगर से भाजपा विधायक जजपाल जज्जी ने भी बागेश्वर धाम सरकार का आयोजन अपनी विधानसभा में कराय़ा। 

वहीं सरकार में पीडब्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने अपनी विधानसभा रहली और नगरीय विकास मंत्री भूपेद्र सिंह ने अपनी विधानसभा खुरई में कमल किशोर नागर की कथा का आयोजन कराया। इसके साथ इंदौर में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और काग्रेंस विधायक संजय शुक्ला अपनी-अपनी विधानसभा में बड़े-बड़े धार्मिक आयोजन करवा चुके है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अडाणी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, अडाणी एंटरप्राइजेज 5 प्रतिशत टूटा