Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather update : पश्चिमी मध्यप्रदेश में छाया रहा कोहरा, कई भागों में हल्की बारिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Weather update : पश्चिमी मध्यप्रदेश में छाया रहा कोहरा, कई भागों में हल्की बारिश
, रविवार, 13 दिसंबर 2020 (16:18 IST)
भोपाल। पश्चिमी मध्यप्रदेश में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा, वहीं राज्य के कई भागों में रुक-रुक कर हल्की बारिश जारी रही।अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में तथा सागर, दमोह, टीकमगढ़, गुना, अनूपपुर एवं डिंडोरी जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अरब सागर में बनी चक्रवाती स्थिति के कारण मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिनों से हल्की बारिश जारी है। उन्होंने कहा कि भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, शाजापुर, राजगढ़ एवं उज्जैन सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश के कई इलाकों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई।

साहा ने बताया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार सुबह 10 बजे तक दृश्यता 300 मीटर तक थी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर और जबलपुर, शहडोल, रीवा, ग्वालियर एवं सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हुई।

साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुक्षी में तीन सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि सरदारपुर, सेंधवा, खंडवा एवं पानसेमल में दो-दो सेंटीमीटर बारिश हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीधी में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस नरसिंहपुर में दर्ज किया गया।

साहा ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में तथा सागर, दमोह, टीकमगढ़, गुना, अनूपपुर एवं डिंडोरी जिलों में कहीं-कहीं पर वर्षा हो सकती है। शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona संक्रमण के बाद MP High Court की महिला न्यायाधीश का निधन