Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Exclusive : BJP में बागी विधायकों को फूल नहीं मिलेगा खंजर, वेबदुनिया से बोले हरीश रावत,BJP ने निकाला दलबदल कानून का तोड़

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से वेबदुनिया की खास बातचीत

हमें फॉलो करें Exclusive : BJP में बागी विधायकों को फूल नहीं मिलेगा खंजर, वेबदुनिया से बोले हरीश रावत,BJP ने निकाला दलबदल कानून का तोड़
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 17 मार्च 2020 (18:06 IST)
भोपाल। कमलनाथ सरकार को संकट से निकालने के लिए पार्टी हाईकमान ने अपने सबसे भरोसेमंद, अनुभवी पार्टी महासचिव हरीश रावत को भोपाल भेजा है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक ओर जहां कांग्रेस में हुई टूट को डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे तो दूसरी कांग्रेस विधायकों को फ्लोर टेस्ट तक एकजुट रखने के लिए लगातार उनसे बातचीत कर रहे है।  
 
जयपुर से भोपाल तक लगातार कांग्रेस विधायकों के साथ नजर आने वाले और मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस संकट से निकालने में उनके सबसे भरोसेमंद सारथी बने हरीश रावत से वेबदुनिया ने पूरे सियासी संकट को लेकर खास बातचीत की। 
 
भाजपा को लोकतंत्र में विश्वास नहीं - वेबदुनिया से बातचीत में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मध्यप्रदेश में सियासी संकट के पीछे भाजपा के रचे प्रप्रंच को जिम्मेदार बताते है। वह कहते हैं भाजपा को लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है इसलिए न तो वह असहमति को सहन कर पाती है और न ही विरोध को सह पाती है। भाजपा एक तरह से असहमति और विरोध को मार देना चाहती है इसलिए उन्होंने यह पूरा प्रप्रंच रचा है। 
BJP ने निकाला दलबदल कानून का तोड़ - वेबदुनिया से बातचीत में हरीश रावत मध्यप्रदेश में कांग्रेस के विधायकों के बागी होने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते है। वह कहते हैं कि  देश ने सर्वसम्मति से ऐतिहासिक दलबदल कानून पास किया था और आज भाजपा ने संसद द्धारा पारित कानून को हराने के लिए एक नया तरीका निकला कि किसी पार्टी के विधायकों को किसी तरह लालच,प्रलोबन या दबाव देकर पहले को उनको अपने कब्जे में लिया जाए फिर उनका इस्तीफा करवाकर अच्छी तरह चल रही सरकार में अस्थिर किया जाए जिससे कि वह अपना खेल शुरु कर सके। वेबदुनिया से बातचीत में हरीश रावत कहते हैं कि इस समय सारा देश चाहता हैं कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस जीते और कांग्रेस की जीत में ही लोकतंत्र की जीत है।
 
मध्यप्रदेश से कर रहे विश्वासघात – वेबदुनिया से बातचीत में हरीश रावत कहते हैं कि आज मध्यप्रदेश को स्थिरता चाहिए। वह कहते हैं कि बंगलुरू में रूके कांग्रेस विधायकों को यह समझना चाहिए कि वह स्थिरता के साथ विश्वासघात कर रहे है, इसलिए यह मध्यप्रदेश के साथ विश्वासघात हो जाएगा। हरीश रावत वेबदुनिया के जरिए कांग्रेस के बागी विधायकों से अपील करते है कि वह पार्टी में वापस लौट आए और अगर उनकी जो भी शिकायतें है उसको दूर कर लिया जाएगा। 
 
BJP में फूल नहीं खंजर मिलेगा - बागी विधायकों के बंगलुरु में प्रेस कॉफेंस करने पर हरीश रावत कहते हैं कि अगर बागी विधायक बंगलुरू में रहकर इस तरह बयानबाजी करते है तो इससे भाजपा को ही पक्ष मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि विधायकों को इस बात को ध्यान रखना चाहिए कि जिन क्षेत्रों से वह चुन कर आए है वह पर भाजपा वालों के हाथ में उनके लिए फूल नहीं है बल्कि उनके हाथ में खंजर है। वेबदुनिया से बातचीत में हरीश रावत कहते है कि कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से पूरी आशा है कि वह इस मामले पर सही निर्णय़ लेगा। 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Life in the times of corona: सोशल डिस्‍टेंस क्‍यों और कैसे है वरदान?