चीतों का नया ठिकाना होगा गांधीसागर अभयारण्य, अभी सिर्फ Kuno में हैं चीते

Webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (14:17 IST)
Gandhi Sagar Sanctuary will be new home for cheetahs: मंदसौर की जिलाधिकारी अदिति गर्ग ने कहा कि कि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत जल्द ही गांधीसागर अभयारण्य में चीतों को लाया जाएगा। ‘गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट 3.0’ कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद गर्ग ने कहा कि कूनो के बाद भारत में यह दूसरा स्थल होगा, जहां चीते देखने को मिलेंगे।
 
गर्ग ने सोमवार शाम को चंबल नदी की ‘आरती’ करके क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश के गांधीसागर और राजस्थान के कोटा के बीच एक मजबूत संपर्क स्थापित करने के लिए राज्य सरकारों के सहयोगात्मक प्रयासों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
 
मंदसौर और कोटा के कलेक्टर करेंगे चर्चा : गर्ग ने कहा कि मंदसौर और कोटा के जिलाधिकारियों के बीच जल्द ही चर्चा होगी ताकि दोनों क्षेत्रों की पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि गांधीसागर में बदलाव लाने वाली पहल की जा रही है, जिसमें अभयारण्य में चीतों को लाने की योजना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इससे यह देश में कुनो के बाद दूसरा ऐसा स्थल बन जाएगा, जहां चीते होंगे।
 
उन्होंने क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक और पुरातात्विक विरासत का भी उल्लेख किया, जिसमें हिंगलाज मंदिर, चतुर्भुज नाला और पशुपतिनाथ मंदिर जैसे आकर्षण शामिल हैं। गर्ग ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के प्रभाव पर भी प्रकाश डाला जो राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच संपर्क को बढ़ाएगा और पर्यटन को बढ़ावा देगा।
<

एडवेंचर के प्रति विशेष रुझान रखने वाले लोगों को आकर्षित करने और मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के गांधीसागर को भारत के शीर्ष पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने उद्देश्य से क्षेत्र में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल का आगाज़ हो चुका है l #मन्दसौर #Mandsaur pic.twitter.com/XrqrtFoiBG

— Collector Mandsaur (@CMandsaur) October 15, 2024 >
अवैध खनन :  उन्होंने यह भी कहा कि चंबल क्षेत्र में अवैध खनन और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नियमित निरीक्षण किए जा रहे और सख्त कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। गर्ग ने कहा कि क्षेत्र की पवित्रता और पारिस्थितिक अखंडता को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों की सक्रिय भागीदारी के साथ कड़े उपाय लागू किए जा रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि कोटा से गांधीसागर काफी नजदीक है, जिसे देखते हुए राजस्थान से पर्यटकों को मध्यप्रदेश के आस-पास के स्थलों की ओर से आकर्षित करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।  (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

क्या टैरिफ पर ढीले पड़े Donald Trump के तेवर, SCO समिट के बाद पोस्ट कर किया बड़ा दावा

E20 Petrol को लेकर क्यों मचा है बवाल, Supreme Court ने क्या कहा, माइलेज और वारंटी को लेकर उद्योग जगत का बयान

Rahul Gandhi : Atom Bomb से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, BJP के लोग तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है, पटना में दहाड़े राहुल गांधी

SCO Summit : 10 मिनट तक पुतिन कार में करते रहे PM मोदी का इंतजार, जानिए दोनों नेताओं के बीच की सीक्रेट टॉक, क्या ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ बना कोई प्लान

अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

Punjab floods : 4 दशक की सबसे भीषण बाढ़ से जूझता पंजाब, 2.56 लाख लोग चपेट में, 29 की मौत, पानी में बहते पशु, छतों पर टेंटों में गुजरती रातें, क्यों जलमग्न है 'रोटी की टोकरी'

मोदी जी 'तेरे नाम' के सलमान की तरह हमेशा रोते रहते हैं, प्रियंका गांधी ने ऐसा क्यों कहा

iPhone 17 की लॉन्च की तारीख का ऐलान, भारत में क्या रहेगी कीमत, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी किए जाएंगे पेश

मोहन कैबिनेट ने 2 हजार 935 करोड़ के इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड और उज्जैन में 371 करोड के रेलवे ओवर ब्रिज को दी मंजूरी

Semicon India 2025 में पहली ‘मेड इन इंडिया’ Vikram 32-bit chip चिप लॉन्च़ खूबियां जानेंगे तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

अगला लेख