Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युवाओं की गांधीगिरी, माला पहनाकर CMO को सौंपा ज्ञापन

Advertiesment
हमें फॉलो करें युवाओं की गांधीगिरी, माला पहनाकर CMO को सौंपा ज्ञापन

कीर्ति राजेश चौरसिया

, बुधवार, 28 अगस्त 2019 (20:48 IST)
छतरपुर में अनोखा मामला सामने आया है, जहां युवाओं ने गांधीवादी तरीके से संबंधित ‍अधिकारी को गांधीवादी तरीके से ज्ञापन सौंपा। आमतौर पर ज्ञापन देते समय हंगामा ही ज्यादा होता है। 
 
दरअसल, नगर की समस्याओं को लेकर लोगों के साथ कांग्रेस सेवादल के युवा कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण और गांधीवादी तरीके से छतरपुर नगरपालिका CMO को फूल माला पहनाकर और फूल भेंटकर ज्ञापन दिया है, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। इस नजारे को नगरपालिका परिसर में मौजूद सभी लोग देखते रह गये।
 
इस मामले पर जब छतरपुर नगर पालिका के CMO अरुण पटेरिया से बात की तो उन्होंने इसे अपना-अपना तरीका बताया और युवाओं की इस नई सोच की सराहना की, साथ ही कहा कि हम इनकी समस्या का जल्द निराकरण करेंगे।
 
जिला सेवादल अध्यक्ष आदित्य कॉल ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हम अब से गांधीवादी तरीके से ही अपनी बात शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाया करेंगे। ज्ञापन के इस तरीके के जहां सराहना हो रही है, वहीं लोगों का मानना है कि गांधीवादी विचारधारा आज भी लोगों को रास आती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी कामयाबी के बाद भी टीम इंडिया का हिस्सा क्यों नहीं बन पाया यह क्रिकेटर