Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 24 April 2025
webdunia

सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची, रेस्क्यू जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Borewell accident in Sehore
, बुधवार, 7 जून 2023 (11:33 IST)
Sehore News : आए दिन बोरवेल हादसे के समाचार पढ़ने-सुनने को मिलते हैं, लेकिन बावजूद इसके, लोग इससे कोई सबक नहीं लेते हैं। इसी प्रकार का एक हादसा फिर सीहोर में हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीहोर में 3 साल की बच्ची सृष्टि पिता राहुल कुशवाहा 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। यह हादसा मुंगावली में मंगलवार दोपहर को हुआ। बच्ची 29 फीट नीचे गहरे तक फंसी हुई है।
 
जानकारी मिलने के बाद एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है और उसे निकालने के लिए 10 से ज्यादा जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से 5 फीट दूरी पर समानांतर गड्‌ढा खोदा जा रहा है। करीब 26 फीट खुदाई हो चुकी है। पथरीली जमीन आने से ड्रिल मशीन से खुदाई की जा रही है।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीहोर जिले के मुंगावली गांव के बोरवेल में गिरी बेटी सृष्टि को निकालने के प्रयास लगातार जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के बाद आर्मी की टीम भी मौके पर पहुंच रही है।
 
मौके पर एसपी मयंक अवस्थी भी मौजूद हैं। बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। उसके मूवमेंट पर नजर रखने के लिए बोरवेल के अंदर इंस्पेक्शन कैमरा भी डाला गया है। एम्बुलेंस और मेडिकल टीम भी मौके पर तैनात है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बच्ची को निकालने के समुचित प्रयास करें। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी सीहोर जिला प्रशासन से संपर्क में हैं।
 
बच्ची की दादी कलावती बाई ने बताया कि सृष्टि खेलने के लिए घर से बाहर गई थी। मैं तब वहीं थी। घर के पास ही दूसरे का खेत है। उसमें बोरवेल पर एक तगाड़ी रखी थी। सृष्टि खेलते-खेलते उसमें बैठ गई और अंदर जा गिरी। मैं चिल्लाते हुए उसे पकड़ने गई। चीख सुनकर मेरा बेटा और गांव वाले वहां आए।
 
बच्ची के पिता ने कहा कि मेरी 3 साल की इकलौती बेटी खेलते हुए घर से बाहर आ गई। पत्नी उसे लेने के लिए आ रही थी, तभी वह दौड़कर बोरवेल की तरफ चली गई। मैं बस यही चाहता हूं कि वह सही-सलामत बाहर निकल आए।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जबलपुर में पटरी से उतरे LPG से भरे मालगाड़ी के 2 डिब्बे