Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गोपाल भार्गव बने प्रोटेम स्पीकर, 18 दिसंबर से शुरु होगा विधानसभा का सत्र

हमें फॉलो करें गोपाल भार्गव बने प्रोटेम स्पीकर, 18 दिसंबर से शुरु होगा विधानसभा का सत्र
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 14 दिसंबर 2023 (12:23 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के सबसे सीनियर विधायक गोपाल भार्गव प्रोटेम स्पीकर बन गए है। आज राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई। सागर के रहली से नौंवी बार विधायक चुने गए गोपाल भार्गव अब प्रोटेम स्पीकर के तौर पर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल सहित भाजपा के कई सीनियर विधायक मौजूद रहे। वहीं नई विधानसभा का पहला सत्र 18 दिसंबर से शुरु होगा। 4 दिवसीय विधानसभा सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा जिसमें नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेने के बाद गोपाल भार्गव ने कहा कि सदन को संसदीय एवं मान्य पंरपराओं के अनुसार चलाने की उनकी पूरी कोशिश होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सख्‍त हुई संसद की सुरक्षा, जूते उतरवाकर ली तलाशी, ये 8 कर्मचारी निलंबित