विश्व योग दिवस पर खजुराहो में भव्य आयोजन, बोले भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

विकास सिंह
मंगलवार, 21 जून 2022 (16:19 IST)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पर मध्यप्रदेश के खजुराहो में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह में स्थित कंदारिया महादेव मंदिर के सामने आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित लगभग 2 हजार स्कूली छात्र-छात्राओं,युवाओं और नागरिकों ने योग अभ्यास किया। 
 
योग दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि खजुराहो को देश के उन 75 शहरों में शामिल किया गया जहां विश्व योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने आगे कहा कि इस निर्णय से जहां स्थानीय लोगों, युवाओं, छात्र-छात्राओं में योग के प्रति रुचि जागृत होगी,वहीं वर्ल्ड हैरिटेज साइट खजुराहो में पर्यटन को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र शुरू करने के लिए आयुष मंत्रालय से बातचीत चल रही है जल्द ही यह कल्पना मूर्त रूप ले लेगी। जिसके बाद खजुराहो आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को योग से जुड़ने का भी अवसर मिलेगा। 

भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आगे कहा कि योग निरोग रहने का साधन तो है ही, यह भारतीय संस्कृति का प्रतीक भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के माध्यम से भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर स्थापित किया है। प्रधानमंत्री मोदी वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के अनुरूप सारी दुनिया को एक परिवार मानते हैं। उन्होंने सर्वे भवन्तु सुखिन:,सर्वे संतु निरामय: यानी सारी दुनिया को निरोगी बनाने के लिए योग को विश्व स्तर पर मान्यता दिलाई है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख