Ground Report : इनकी गलतियों का खामियाजा भुगत रहा भोपाल, दो दिन में बना Corona का हॉटस्पॉट

विकास सिंह
मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (10:40 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल देखते ही देखते देश के टॉप कोरोना हॉटस्पॉट वाले स्थानों में शामिल हो गया है। पिछले 48 घंटे में भोपाल में अचानक से कोरोना के 50 के करीब पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।  जिस भोपाल में कोरोना का पहला मामले सामने आने के 15 दिन के अंदर केवल 17 मामले सामने आए थे वहां 48 घंटों में ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा देखते ही देखते 63 तक पहुंच गया है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि आखिर वह कौन से ऐसे कारण है कि भोपाल अचानक से कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में बदल गया। 
 
स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही – राजधानी भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के लिए खुद स्वास्थ्य विभाग के वह आला अफसर जिम्मेदार है जिनके कंधों पर पूरे राज्य को कोरोना से बचाने की जिम्मेदारी थी। अब तक भोपाल में जो 63 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए उनमें 29 मरीज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े टॉप अफसर और उनसे जुड़े कर्मचारी है। इसके साथ ही अब भी करीब दर्जन भर से अधिक स्वास्थ्य विभाग के बड़े अफसर और 150 से अधिक कर्मचारी संदेह के दायरे में होकर क्वारेंटाइन है।
 
हेल्थ कॉरर्पोरेशन के एमडी जे. विजय कुमार जो स्वास्थ्य विभाग के पहले अधिकारी थे जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उनका कोरोना के लक्षण होने के बाद भी लगातार बैठकें करना अब पूरे महकमे पर भारी पड़ रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की कोरोना पॉजिटिव पाई गई प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल का अपने बेटे की अमेरिका से आने की जानकारी छिपाकर लगातार मंत्रालय और सतपुड़ा भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करना भी बड़ी लापरवाही के रुप में देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के बड़े अफसरों की लापरवाही का खमियाजा अब भोपाल भुगत रहा है जहां अचानक से कोरोना के केसों में चार गुना नए मामले सामने आ गए है।   

बाहर से आए जमातियों ने फैलाया कोरोना – वहीं दूसरी ओर भोपाल में अब तक कोरोना के जो 63 मरीज सामने आए है उसमें दो दर्जन से अधिक केस जमातियों और उनसे जुड़े हुए लोगों के है। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज का मामला सामने आने के बाद जब भोपाल में जमातियों की जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके साथ ही अब भी इन जमातियों के संपर्क में आए एक हजार से अधिक लोगों पर संक्रमण का खतरा बना हुआ है और प्रशासन ने ऐहितियात के तौर पर 400 से अधिक लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखा है। 

राजधानी भोपाल में तेजी से कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बाहर से आए लोगों के चलते  भोपाल कोरोना के हॉटस्पॉट के रुप में बदल गया।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Canada india Conflict : भारत की फटकार के बाद कैसे बदले कनाडा के सुर, अपनी ही बात से पलटे Trudeau

श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात, तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे

LIVE: महाराष्ट्र- झारखंड विधानसभा चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? खरगे ने किया बड़ा दावा

अगला लेख