Ground Report : इनकी गलतियों का खामियाजा भुगत रहा भोपाल, दो दिन में बना Corona का हॉटस्पॉट

विकास सिंह
मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (10:40 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल देखते ही देखते देश के टॉप कोरोना हॉटस्पॉट वाले स्थानों में शामिल हो गया है। पिछले 48 घंटे में भोपाल में अचानक से कोरोना के 50 के करीब पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।  जिस भोपाल में कोरोना का पहला मामले सामने आने के 15 दिन के अंदर केवल 17 मामले सामने आए थे वहां 48 घंटों में ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा देखते ही देखते 63 तक पहुंच गया है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि आखिर वह कौन से ऐसे कारण है कि भोपाल अचानक से कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में बदल गया। 
 
स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही – राजधानी भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के लिए खुद स्वास्थ्य विभाग के वह आला अफसर जिम्मेदार है जिनके कंधों पर पूरे राज्य को कोरोना से बचाने की जिम्मेदारी थी। अब तक भोपाल में जो 63 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए उनमें 29 मरीज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े टॉप अफसर और उनसे जुड़े कर्मचारी है। इसके साथ ही अब भी करीब दर्जन भर से अधिक स्वास्थ्य विभाग के बड़े अफसर और 150 से अधिक कर्मचारी संदेह के दायरे में होकर क्वारेंटाइन है।
 
हेल्थ कॉरर्पोरेशन के एमडी जे. विजय कुमार जो स्वास्थ्य विभाग के पहले अधिकारी थे जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उनका कोरोना के लक्षण होने के बाद भी लगातार बैठकें करना अब पूरे महकमे पर भारी पड़ रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की कोरोना पॉजिटिव पाई गई प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल का अपने बेटे की अमेरिका से आने की जानकारी छिपाकर लगातार मंत्रालय और सतपुड़ा भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करना भी बड़ी लापरवाही के रुप में देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के बड़े अफसरों की लापरवाही का खमियाजा अब भोपाल भुगत रहा है जहां अचानक से कोरोना के केसों में चार गुना नए मामले सामने आ गए है।   

बाहर से आए जमातियों ने फैलाया कोरोना – वहीं दूसरी ओर भोपाल में अब तक कोरोना के जो 63 मरीज सामने आए है उसमें दो दर्जन से अधिक केस जमातियों और उनसे जुड़े हुए लोगों के है। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज का मामला सामने आने के बाद जब भोपाल में जमातियों की जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके साथ ही अब भी इन जमातियों के संपर्क में आए एक हजार से अधिक लोगों पर संक्रमण का खतरा बना हुआ है और प्रशासन ने ऐहितियात के तौर पर 400 से अधिक लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखा है। 

राजधानी भोपाल में तेजी से कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बाहर से आए लोगों के चलते  भोपाल कोरोना के हॉटस्पॉट के रुप में बदल गया।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, पुलिस से भिड़े आईएसएफ समर्थक, बवाल के बाद हाईअलर्ट

Earthquake : दक्षिणी कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के निकट भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

कौन है PM मोदी का यह प्रशंसक, 14 साल से चल रहा था नंगे पांव, आज पूरी हुई यह प्रतिज्ञा

RLJP अब NDA का हिस्सा नहीं, पशुपति पारस ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

अगला लेख