Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भोपाल की फैक्टरी से 1,814 करोड़ का एमडी मादक ड्रग्स और कच्चा माल जब्त

हमें फॉलो करें factory

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 6 अक्टूबर 2024 (14:41 IST)
Madhya Pradesh news : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक फैक्टरी से प्राधिकारियों ने 1,814 करोड़ रुपए की कीमत का एमडी मादक पदार्थ और उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल जब्त किया है।
 
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि यह संयुक्त अभियान गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) दिल्ली ने चलाया।
 
संघवी ने कहा कि मादक पदार्थ के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत के लिए गुजरात एटीएस और एनसीबी, दिल्ली को बधाई। हाल में उन्होंने भोपाल में एक फैक्टरी पर छापा मारा और एमडी एवं उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान जब्त किया, जिसकी कीमत 1,814 करोड़ रुपए हैं।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि मादक पदार्थ की तस्करी तथा उसके दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई में हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अथक प्रयासों को दर्शाती है। हमारे समाज की सुरक्षा के लिए उनके सामूहिक प्रयास अहम हैं।
 
उन्होंने कहा कि आइए, भारत को सुरक्षित और स्वस्थ देश बनाने के अभियान में उनका समर्थन करना जारी रखें।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल बोले, फेल हुआ डबल इंजन, 10 साल में पीएम मोदी ने क्या किया?