ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, नगरीय सीमा में स्थित उद्योगों को संपत्तिकर से छूट देने की मांग

विकास सिंह
शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (19:01 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीजनल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रहा है। ग्वालियर में आगामी 28 अगस्त को रीजनल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है। ग्वालियर रीजनल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर नगरीय सीमा में आने वाले उद्योगों को संपत्तिकर में राहत देने का अनुरोध किया है। इसके साथ उन्होंने अपने पत्र में नगरीय क्षेत्र में स्थापित उद्योगों को सेवा शुल्क में मिले पचास फीसदी की छूट देने का अनुरोध भी मुख्यमंत्री से किया है।

ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा कि औद्योगिक संगठनों से चर्चा उपरांत मेरे संज्ञान में आया है कि प्रदेश की नगरीय सीमाओं के भीतर स्थित औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित निकायों द्वारा सम्पत्तिकर लिया जाता है। जिसके कारण उद्योगों को दोहरे कराधान का सामना करना पड़ता है। प्रदेश के औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिये यह आवश्यक है कि नगरीय सीमा के भीतर आने वाले औद्योगिक क्षेत्रों को सम्पत्तिकर से पूर्णतः मुक्त रखा जावे। नगरीय क्षेत्र में स्थापित उद्योगों से सेवा शुल्क अन्य क्षेत्रों की तुलना में आधा अधिरोपित किया जावे। जिससे उद्योगों को न्यूनतम वित्तीय भार का सामना करना पड़े और वे अपनी उत्पादन शीलता और रोजगार सृजन में अधिकाधिक योगदान दे सकें। कृपया औद्योगिक क्षेत्रों को सम्पत्तिकर से मुक्त किया जाकर सेवा शुल्क अन्य क्षेत्रों की तुलता में आधा रखे जाने हेतु अनुरोध है। जिससे प्रदेश में नये निवेश को बढ़ावा मिल सके।

उन्होंने अपने  पत्र मेंं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में निवेशकों के प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समित आयोजित करने के लिए बधाई भी देते हुए कहा कि इसके सुखद परिणाम भी दिखने लगे है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख