भारी बारिश से भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में बिगड़े हालात, शिवराज की अपील, नदियों और झरने के किनारे नहीं जाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की आपात समीक्षा बैठक

विकास सिंह
शनिवार, 22 अगस्त 2020 (12:00 IST)
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद भोपाल,इंदौर, उज्जैन और होशंगाबाद समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर अफसरों की आपात बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। 
 
भोपाल, इंदौर और होशंगाबाद समेत लगभग पूरे प्रदेश  में लगातार भारी बारिश के चलते लगातार खराब हो रहे हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी अंचलों में अच्छी बारिश हो रही जिसके चलते बांध भर गए है और बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। भारी बारिश के चलते जलभराव और बाढ़ की स्थिति में लोगों की  तुरंत मदद करने के लिए टीमें तैनात कर दी गई है। 
 
मुख्यमंत्री ने लोगों से भी अपील की है कि वह बारिश में नदी और झरने के पास जाने से बचे क्योंकि बारिश के चलते अचानक पानी बढ़ जाता है और रेस्क्यू में कठिनाई आती है इसलिए ऐसे स्थानों पर जाने से बचे। 
-सभी कलेक्टर जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कर समीक्षा कर लें।
-प्रदेश और जिला मुख्यालय स्थित आपदा नियंत्रण केंद्र को 24 घंटे सक्रिय रखा जाए।
-बाढ़ की स्थिति में आपात राहत के लिए सभी उपयोगी उपकरण, खोज एवं बचाव दल आदि पूरी तरह तैयार और मुस्तैद रहे।
-नर्मदा घाटी विकास द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से सतत संपर्क में रहें।
-बाढ़ की स्थिति की सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं समन्वय स्थापित करने के लिए जिला कलेक्टर अपने सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर के साथ सतत संपर्क में रहे।
-जहां पानी भराव की स्थिति बनी हुई है वहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की व्यवस्था करें।
-राहत स्थलों पर भोजन पानी और आश्रय की समुचित व्यवस्था करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

निष्काम सेवा ही दुनिया की सबसे बड़ी सेवा है, आनंदपुर धाम इसे निष्ठा के साथ आगे बढ़ा रहा : पीएम नरेन्द्र मोदी

दिल्‍ली में बदला मौसम का मिजाज, चली धूलभरी आंधी, 15 से ज्‍यादा फ्लाइट डायवर्ट

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

तहव्वुर राणा ने मुंबई अटैक के बाद हेडली से कहा था, 'जो भारतीय डिजर्व करते हैं वही दिया'

तुम्हारे रेप के लिए तुम खुद जिम्मेदार, जज की टिप्पणी से फिर मचा बवाल

अगला लेख