Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईएटीवी परिवार के लोगों को योग करवाया

हमें फॉलो करें आईएटीवी परिवार के लोगों को योग करवाया
आईएटीवी एजुकेशनल एकेडमी, देवगुराड़िया, इंदौर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित पद्मश्री जनक पलटा दीदी, प्राचार्य शुभारंजन चटर्जी, उपप्राचार्य सारिका शर्मा के मार्गदर्शन में विद्यालय के हेडबॉय हर्ष नागर द्वारा विद्यार्थियों एवं समस्त आईएटीवी परिवार के लोगों को योग करवाया गया।
 
 
पद्मश्री जनक दीदी ने योग के लिए उपस्थित सभी लोगों से अपना अनुभव बतलाते हुआ कहा कि मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मैं सनावादिया में रहती हूं। योग हमारे जीवन को संतुलित बनाने का एक तरीका है। हमारा शरीर, हमारा दिल, हमारा दिमाग और हमारी आत्मा- इन चारों को संतुलित कैसे बनाए रखना है, ये हमें योग सिखाता है।
 
उन्होंने कहा कि योग के द्वारा ही हम इन चारों को संतुलित रख सकते हैं जिससे कि हमारा दैनिक जीवन सुखमय रहे। साथ ही यह भी समझाया कि योग क्यों करना चाहिए? तथा हमारे दैनिक जीवन में इसके क्या-क्या प्रभाव पड़ते हैं?
 
इसके पश्चात विद्यालय की प्राचार्य ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए 'योग भगाए रोग' से शुरुआत करते हुए योग का अपने दैनिक जीवन में समावेश करने का आग्रह किया। इसके पश्चात विद्यालय की उपप्राचार्य ने पद्मश्री जनक दीदी एवं सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरकार का बड़ा फैसला, GST घटने पर नहीं घटाए दाम तो लगेगा 10% जुर्माना