Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बैंक लोन के नाम पर धोखाधड़ी, 12 किसानों के खिलाफ प्रकरण

हमें फॉलो करें बैंक लोन के नाम पर धोखाधड़ी, 12 किसानों के खिलाफ प्रकरण
, गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (11:14 IST)
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की एक बैंक से लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में जबलपुर की राज्य आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू) ने महाराष्ट्र के नागपुर के 12 किसानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
जबलपुर स्थित आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा के उपनिरीक्षक अरविंद साहू ने बताया कि आईडीबीआई छिंदवाड़ा शाखा ने नागपुर जोन के 12 किसानों के विरुद्ध 49-49 लाख रुपए का लोन वेयर हाउस में रखी उनकी कृषि उपज के एवज में दिया था। समयावधि उपरांत कृषकों के द्वारा ऋण को न चुकाने और वेयर हाउस में रखी फसल भी न मिलने पर शिकायत दर्ज कराई गई थी।
 
इसी संदर्भ में ईओडब्ल्यू की टीम बुधवार को छिंदवाड़ा स्थित समर्थ सरकार वेयर हाउस की जांच के लिए पहुंची, जहां कृषि उपज नहीं मिलने पर संबंधित किसानों और वेयर हाउस के प्रबंधक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर से हिमाचल तक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, कई पेड़ उखड़े, लगा जाम