Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IIFA पर सियासत : प्रदेश की जनता परेशान और नाचने गाने वाले बनेंगे सरकारी मेहमान : गोपाल भार्गव

हमें फॉलो करें IIFA पर सियासत : प्रदेश की जनता परेशान और नाचने गाने वाले बनेंगे सरकारी मेहमान : गोपाल भार्गव
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (08:04 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में आईफा अवॉर्ड समारोह का काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। भाजपा ने आईफा समारोह को लेकर कमलनाथ सरकार पर प्रदेश की जनता के पैसों की बर्बादी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गरीबों की चिंता करने की बजाय कमलनाथ सरकार फिल्म स्टारों की आवभगत में लगी है। प्रदेश की जनता हलाकान और नाचने-गाने वाले सरकारी मेहमान बनेंगे।
 
उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को आईफा अवॉर्ड जैसे नाच-गाने का शौक है, तो बड़े शहरों में जाकर अपने पैसों से अपने शौक पूरे करे। जनता की गाढ़ी कमाई ऐसे आयोजनों पर खर्च करना जनता का अपमान है जिसे प्रदेश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
webdunia
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश की धरती पर दलितों व आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं, किसान कर्जमाफी के इंतजार में आत्महत्या कर रहे हैं, बेरोजगार युवा हताशा और अवसाद का शिकार हो रहे हैं, खाली खजाने का हवाला देकर कमलनाथ सरकार गरीबों की योजनाओं को बंद कर रही है। वहीं दूसरी ओर आईफा अवॉर्ड के नाम पर सरकार अपनी वाहवाही में लगी हुई है।
 
उन्होंने कहा कि यह आईफा अवॉर्ड प्रदेश की जनता के पैसों से कमलनाथ सरकार के नाकारापन, वादाखिलाफी और दलित और आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचारों का जश्न है।
 
webdunia
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक तरफ सरकार खाली खजाने का रोना रो रही है और तत्कालीन भाजपा सरकार पर दोषारोपण कर रही है कि खजाना खाली छोड़ा है, लेकिन फिजूलखर्ची के लिए सरकार के पास पैसा कहां से आ रहा है?
 
उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार 1 साल बीत जाने के बाद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकी है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार ने वृद्धजनों के लिए जिलों की निराश्रित निधि के 750 करोड़ भी अन्यत्र खर्च कर दी। अतिथि शिक्षक पिछले 53 दिनों से धरने पर बैठे हैं। उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है और दूसरी और सरकार का यह तर्क की आईफा से रोजगार बढ़ेगा, यह हास्यास्पद है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शत्रुघ्न सिन्हा ने PM मोदी को सैल्यूट कर चौंकाया, Tweet में की अमित शाह की प्रशंसा