Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब इमरती देवी ने कमलनाथ की मां बहन को कहा आइटम

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब इमरती देवी ने कमलनाथ की मां बहन को कहा आइटम
, गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (17:50 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में 'आइटम' वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कमलनाथ द्वारा आइटम कहे जाने के बाद अब शिवराज की मंत्री और सिंधिया समर्थक इमरती देवी ने पलटवार करते हुए कमलनाथ की मां-बहन को ही आइटम कह दिया। 
 
यह वीडियो कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने ट्‍विटर पर शेयर किया। प्रमोद ने ट्‍वीट में लिखा है- छिन्दवाड़ा से 10 बार लोकसभा पहुंचने वाले, संसद के वरिष्ठ सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी स्वर्गीय मां के लिए इमरती देवी के 'मधुर' वचन।

इमरती देवी इस वीडियो में कहती दिख रही हैं कमलनाथ बंगाली आदमी हैं, हमारे प्रदेश के नहीं हैं। वे मध्यप्रदेश सिर्फ मुख्‍यमंत्री बनने के लिए आए हैं। बोलने की सभ्यता भी नहीं है। उनकी मां और बहन बंगाल की आइटम होंगी तो हमें थोड़ी पता है। 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कमलनाथ ने डबरा की सभा में इमरती देवी को आइटम कह दिया था। इसके बाद कमलनाथ भाजपा के निशाने पर आ गए थे। इतना ही नहीं पार्टी में कमलनाथ अलग-थलग पड़ गए थे। राहुल गांधी ने भी नाथ के बयान का विरोध किया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 149 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला