हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान बनेगा?: राजन जी महाराज

हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सनातनी लोग हो जागृत: राजनजी महाराज

विकास सिंह
गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (17:08 IST)
भोपाल। हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान बनेगा, हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना ही चाहिए। यह कहना है कि भोपाल में रामकथा के लिए पधारे प्रसिद्ध रामकथा वाचक पूज्य राजन जी महाराज का। ‘वेबदुनिया’ से एक्सक्लूसिव बातचीत में राजन जी महाराज कहते हैं कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की जो मांग हो रही वह अच्छी मांग है और हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान बनेगा। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना ही चाहिए।

‘वेबदुनिया’ से बातचीत में राजन जी महाराज कहते है कि हिंदू राष्ट्र केवल मांग करने से नहीं बनेगा पूरे देश में जितने भी सनातनी लोग है उनकी चेतना जागृत करने की आवश्यकता है और सभी सनातनी को इसके लिए आगे आना चाहिए।

वहीं रामकथा वाचक राजन जी महाराज कहते हैं कि हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने की जो भी पहल होगी वह उसमें शामिल होंगे। राजन जी महाराज कहते हैं कि देश के वहीं सभी धर्माचार्य जो हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे है उनको आगे आना चाहिए और सभी सनातनी भी इसमें साथ आए। राजनजी महाराज कहते हैं कि भारत को हिंदू राष्ट्र होना चाहिए और इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मांग करेंगे।   

देश में राम और रामचरित मानस को चर्चा अगर साकार रूप में हो तो अच्छी बात है, लेकिन जिस रूप में चर्चा हो रही है वह अच्छी बात नहीं है। संतान को कोई अधिकार नहीं है कि वह अपने माता-पिता पर प्रश्न करें। राम आदि पिता है और सबके माता-पिता है। रामचरितमानस को लेकर जो विवाद चल रहा है, वह उनकी मूर्खता और अज्ञानता का सूचक है, वह रामचरित मानस के बारे में कुछ भी नहीं जानते इसलिए टिप्पणी कर रहे है। भगवान से प्रार्थना है कि जो-जो लोग इस तरह के बयान दे रहे है और ऐसी टिप्पणी कर रहे प्रभु उनकी सद्बुद्धि दें और उनकी चेतना जागृत करे।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धमेंद्र शास्त्री को लेकर विश्वास और अंधविश्वास विवाद पर राजन जी महाराज कहते हैं कि जो मानते है उनके लिए विश्वास है और जो नहीं मानते है वह अंधविश्वास है। भगवान राम के समय भी कई लोग राम को भगवान नहीं मानते थे। भगवान को मानने वाले भी लोग और नहीं भी। उल्लू कहता है कि सूर्य़ का अस्तित्व नहीं होता है क्योंकि दिन होने पर उल्लू को सूर्य भगवान दिखाई नहीं देते। उल्लू के सूर्य का अस्तित्व समाप्त कर देने से सूर्य समाप्त तो हो नहीं जाएंगे। इसलिए अपने धर्म अपनी संस्कृति में विश्वास रखिए भक्ति विश्वास का सूचक है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

Nagpur Violence : मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने की निष्पक्ष जांच की मांग, बोले- कर्फ्यू से प्रभावित हो रहा व्यापार

भारत को लेकर ये क्या बोल गए डोनाल्ड ट्रंप, बताया क्या है एकमात्र बड़ी समस्या

Grok AI पर लगेगी लगाम, क्या बोली केंद्र सरकार

मेरठ में सनातन के प्रचार-प्रसार के लिए धीरेंद्र शास्त्री करेंगे हनुमंत कथा, लगेगा दिव्य दरबार

साधु-संत करेंगे रामजन्मभूमि की परिक्रमा, निकलेंगी 21 झांकियां, ट्रस्ट ने भी दी सहमति

अगला लेख