हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान बनेगा?: राजन जी महाराज

हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सनातनी लोग हो जागृत: राजनजी महाराज

विकास सिंह
गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (17:08 IST)
भोपाल। हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान बनेगा, हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना ही चाहिए। यह कहना है कि भोपाल में रामकथा के लिए पधारे प्रसिद्ध रामकथा वाचक पूज्य राजन जी महाराज का। ‘वेबदुनिया’ से एक्सक्लूसिव बातचीत में राजन जी महाराज कहते हैं कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की जो मांग हो रही वह अच्छी मांग है और हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान बनेगा। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना ही चाहिए।

‘वेबदुनिया’ से बातचीत में राजन जी महाराज कहते है कि हिंदू राष्ट्र केवल मांग करने से नहीं बनेगा पूरे देश में जितने भी सनातनी लोग है उनकी चेतना जागृत करने की आवश्यकता है और सभी सनातनी को इसके लिए आगे आना चाहिए।

वहीं रामकथा वाचक राजन जी महाराज कहते हैं कि हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने की जो भी पहल होगी वह उसमें शामिल होंगे। राजन जी महाराज कहते हैं कि देश के वहीं सभी धर्माचार्य जो हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे है उनको आगे आना चाहिए और सभी सनातनी भी इसमें साथ आए। राजनजी महाराज कहते हैं कि भारत को हिंदू राष्ट्र होना चाहिए और इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मांग करेंगे।   

देश में राम और रामचरित मानस को चर्चा अगर साकार रूप में हो तो अच्छी बात है, लेकिन जिस रूप में चर्चा हो रही है वह अच्छी बात नहीं है। संतान को कोई अधिकार नहीं है कि वह अपने माता-पिता पर प्रश्न करें। राम आदि पिता है और सबके माता-पिता है। रामचरितमानस को लेकर जो विवाद चल रहा है, वह उनकी मूर्खता और अज्ञानता का सूचक है, वह रामचरित मानस के बारे में कुछ भी नहीं जानते इसलिए टिप्पणी कर रहे है। भगवान से प्रार्थना है कि जो-जो लोग इस तरह के बयान दे रहे है और ऐसी टिप्पणी कर रहे प्रभु उनकी सद्बुद्धि दें और उनकी चेतना जागृत करे।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धमेंद्र शास्त्री को लेकर विश्वास और अंधविश्वास विवाद पर राजन जी महाराज कहते हैं कि जो मानते है उनके लिए विश्वास है और जो नहीं मानते है वह अंधविश्वास है। भगवान राम के समय भी कई लोग राम को भगवान नहीं मानते थे। भगवान को मानने वाले भी लोग और नहीं भी। उल्लू कहता है कि सूर्य़ का अस्तित्व नहीं होता है क्योंकि दिन होने पर उल्लू को सूर्य भगवान दिखाई नहीं देते। उल्लू के सूर्य का अस्तित्व समाप्त कर देने से सूर्य समाप्त तो हो नहीं जाएंगे। इसलिए अपने धर्म अपनी संस्कृति में विश्वास रखिए भक्ति विश्वास का सूचक है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

बांग्लादेश को भारत ने दिया जोर का झटका, इन वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा

असदुद्दीन ओवैसी ने मंत्री विजय शाह पर साधा निशाना, बोले- आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए

शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया : मोहन भागवत

अगला लेख