Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ग्वालियर झांसी टोल प्लाजा पर अंधाधुंध फायरिंग, जान बचाने के चक्कर में 2 की मौत

कुएं में गिरने से 2 की मौत

हमें फॉलो करें ग्वालियर झांसी टोल प्लाजा पर अंधाधुंध फायरिंग, जान बचाने के चक्कर में 2 की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (09:23 IST)
Indiscriminate firing at toll plaza: मंगलवार रात 10-12 बदमाशों ने आतंक ग्वालियर-झांसी हाईवे (Gwalior-Jhansi highway) के डगरई टोल प्लाजा (Dagrai toll plaza) पर जमकर उत्पात मचाया। मिली जानकारी के अनुसार ये बदमाश बिना टोल टैक्स (toll tax) दिए मुफ्त में ट्रक-डंपर निकलवाकर इसके बदले में वे ट्रक-डंपर वालों से रुपए वसूलते हैं। 1 अप्रैल से नई कंपनी ने इस टोल पर काम संभाला तो मुफ्त में वाहन नहीं निकालने दिए। ऐसे में बदमाशों ने पहले तो टोल प्लाजा के कर्मचारी को कैबिन में घुसकर पीटा, कम्प्यूटर तोड़े और इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

 
कुएं में गिरने से 2 की मौत : फायरिंग के बाद जान बचाने के लिए कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। इनमें से 5 कर्मचारी ऑफिस के पीछे खेतों की तरफ भागे तभी इनमें से 2 मैनेजर श्रीनिवास (38) पुत्र महेंद्र सिंह परिहार निवासी नयावास आगरा और शिवाजी कांडेले निवासी नागपुर (महाराष्ट्र) खेत में बने पानी से भरे कुएं में जा गिरे। डूबने से इन दोनों की ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में अभिषेक शर्मा निवासी राजघाट तिराहा और अतुल अहिरवार निवासी सिद्धार्थ कॉलोनी को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ जारी है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा चुनाव से पहले गौरव वल्लभ का इस्तीफा, जानिए क्यों छोड़ा कांग्रेस का साथ?