कोरोना दहशत के बीच ऑफलाइन परीक्षा पर अड़ी सरकार, संक्रमित होने पर कौन जिम्‍मेदार?

WD
गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (16:19 IST)
कोरोना की तीसरी लहर ने इंदौर में भी दस्तक दे दी है। प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड के 4037 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। इंदौर में कोविड-19 के 1104 मामले दर्ज किए गए है। वहीं भोपाल में 863, ग्‍वालियर में 635 मामले और जबलपुर में 277 मामले दर्ज किए गए है। राज्य में भोपाल, इंदौर में सबसे अधिक मामले लगातार दर्ज किए जा रहे हैं। हर दिन लगातार बढ़ती संख्या के बाद पाबंदियों को दौर शुरू हो रहा है। इंदौर के डीएवीवी में कराई जा रही ऑफलाइन एग्जाम को लेकर छात्र और पैरेंट्स में रोष देखा जा रहा है।

ऑफलाइन एग्जाम और कोविड का साया..

डॉ.अनिल कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार, डीएवीवी इंदौर ने वेबदुनिया को बताया कि एग्‍जामिनेशन की पॉलिसी म प्र शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित होता है। उच्‍च शिक्षा विभाग के निर्देश है उन्‍हीं निर्देशों के अनुसार यह परीक्षा कराई जा रही है। कोविड प्रोटोकॉल को पूरी तरह से फॉलो किया जाएगा। परीक्षा केंद्र का 50 फीसदी ही उपयोग किया जाएगा। पीएससी की भी परीक्षाएं संचालित की गई थी। जिसमें अगर कोई बच्चा संक्रमित हो रहा था तो उनके लिए अलग से व्‍यवस्‍था की गई थी। वहीं हम लोग भी करेंगे।

डॉ. अशेष तिवारी, एग्जाम कंट्रोलर, डीएवीवी, इंदौर ने वेबदुनिया  से चर्चा में कहा कि शासन का ऑर्डर है उस वजह से हमें कराना पड़ रही है। जो उन्‍होंने ऑर्डर दिया है हम वहीं फॉलो करते हैं। उन्‍होंने ऑर्डर दे रखा है कि आपको ऑफलाइन एग्जाम करना है।

डॉ. अर्चना रांका, स्‍कूल ऑफ लॉ, विभागाध्‍यक्ष, इंदौर ने वेबदुनिया से चर्चा में बताया कि, इस संबंध में सरकार से बात करें।

कोविड से संक्रमित होने पर कौन जिम्मेदार होगा? इस सबसे बड़े सवाल पर हायर लेवल से डिपार्टमेंट तक किसी के पास जवाब नहीं मिला।

सीएम शिवराज सरकार द्वारा स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के लिए अभी अगले आदेश तक नहीं बल्कि आंकड़े को छूने का इंतजार किया जा रहा है। प्रदेश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं। मप्र में स्थिति को अभी भी देखा जा रहा है। तीसरी लहर के दौरान बच्चे भी तेजी से चपेट में आ रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक बच्‍चे संक्रमित होने पर घर के बुजुर्गों और को-मोरबिडिटी के मरीजों को संक्रमित होने का खतरा अधिक होता है। वहीं शुगर के मरीजों को रिकवर होने में काफी वक्त लग जाता है। स्थिति नाजुक हो जाती है।

आंकड़ों पर नजर डाली जाए - एमपी में पॉजिटिव बच्‍चों की संख्‍या 5 फीसदी है। 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा रहे स्कूलों में भी कोरोना की मार।

अभी तक इस तरह हुए कॉलेजों में कोरोना का विस्फोट

9 जनवरी 2022 को यूपी में मेडिकल कॉलेज के 34 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए।

4 जनवरी को पंजाब के मेडिकल कॉलेज में 100 से ज्यादा छात्र कोविड की चपेट में आए।  

25 दिसंबर 2021 को कर्नाटक में 33 मेडिकल छात्र-छात्राएं कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। इससे पहले 6 दिसंबर को तेलंगाना के करीमनगर जिले में 43 मेडिकल स्टूडेंट्स कोविड की चपेट में आए थे।

 
लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच दूसरी तरफ परिजनों और छात्रों का यह कहना है कि जहां कई संस्थानों में ऑनलाइन परीक्षाएं और क्‍लासेस हो रही हैं तो हमारे यहां कोविड संक्रमण की दहशत के बीच ऑफलाइन पर क्यों जोर दिया जा रहा है?  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ते अत्याचार, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- लेनी पड़ेगी सुरक्षा की जिम्मेदारी

बांग्लादेश में कसा चिन्मय कृष्ण दास पर शिकंजा, बैंक खाते से लेन-देन पर रोक

ऑडिट में खुलासा, BMW जैसी महंगी कारों के मालिक ले रहे सामाजिक पेंशन योजना का लाभ

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

सागर में भाजपा विधायक की बेटी से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

अगला लेख