Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर के मच्छी बाजार में तोड़फोड़ रोकी, कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

हमें फॉलो करें इंदौर के मच्छी बाजार में तोड़फोड़ रोकी, कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
इंदौर , बुधवार, 10 जनवरी 2018 (15:48 IST)
इंदौर। इंदौर उच्च न्यायालय द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी के निराकरण तक तोड़फोड़ रोकने के निर्देश के बाद नगर निगम ने मच्छी बाजार में तोड़फोड़ की कार्रवाई रोक दी। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में गुरुवार को कार्रवाई करेगा।  
 
अदालत के आदेश के तुरंत बाद नगर निगम ने कार्रवाई रोक दी। इसके तुरंत बाद 500 से अधिक कर्मचारी और पुलिसकर्मी वापस लौट गए।
 
webdunia
इससे पहले नगर निगम ने आज सुबह मच्छी बाजार में 12 जेसीबी, आठ पोकलेन और 200 से ज्यादा मजदूरों की मदद से अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाबल भी उपस्थित थे। निगम के अमले ने एक घंटे की कार्रवाई में दो दर्जन से अधिक मकानों में तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ के कारण इलाके में धूल का गुबार फैल गया।
 
कारवाई के दौरान बाणगंगा टीआई तारेश सोनी के पैर पर पोकलेन चढ़ गई। उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजूबा : पावर सेविंग मोड में चले गए अमेरिका के मगरमच्छ