- क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित साइबर सेल में आई शिकायत
-
वाट्सएप कॉल पर वर्चुअल नंबर के जरिए किया था फोन, वीजा खत्म होने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का दिया था झांसा
-
लगातार क्राइम ब्रांच के पास आ रही है परिचित बनकर ठगी करने की शिकायत
-
इस साल 8 महीने में आई है 430 शिकायत, पीड़ितों ने गंवाए है 2.20 करोड़ रुपए, क्राइम ब्रांच ने वापस करवाए है करीब 40 लाख रुपए
इंदौर। सीनियर सिटीजन को फोन कर ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला भतीजा बनकर 15 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। वीजा खत्म होने पर पुलिस द्वारा पकड़ लिए जाने का झांसा देकर पीड़ित को अपनी बातों में ठग ने उलझाया। वाट्सएप पर वर्चुअल नंबर के जरिए फोन कर संपर्क किया ताकि एसटीडी कोड देखकर पीड़ित को यकीन हो जाए को फोन विदेश से आया है।
क्राइम ब्रांच में गुरुवार को इंदौर में रहने वाले 75 वर्षीय सीनियर सिटीजन ने शिकायत की। उनके वाट्सएप पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को फरियादी का भतीजा बताया जो ऑस्ट्रेलिया में रहता है। उसने बताया की वीजा खत्म होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज देंगे। पुलिस को अगर 15 लाख रुपए दे दूंगा तो ये लोग मुझे छोड़ देंगे। पीड़ित की पत्नी की बहन का बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता हैं। इस कारण पीड़ित को लगा कि फोन उसका ही है। वह बात करते हुए लगातार रो रहा था। उसकी आवाज सुनकर पीड़ित को शंका हुई तो उन्होंने पूछा भी तब उसने जवाब दिया की गला खराब होने के कारण आवाज ऐसी है। उसके रोने से पीड़ित उसकी बातों में आ गया और बैंक जाकर उन्होंने उसके बताए खाते में 15 लाख रुपए जमा कर दिए। बाद में पीड़ित को पता चला की उनके भतीजे के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ ना उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसी के बाद उन्होंने क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित साइबर सेल में मामले की शिकायत की है। साइबर सेल ने संबंधित बैंक खातों को सीज कर दिया है। मामले में विवेचना जारी है।
हाल के समय पर परिचित बनकर ठगी की लगातार शिकायत क्राइम ब्रांच के पास आ रही है। जनवरी 2024 से अगस्त 2024 तक क्राइम ब्रांच के पास परिचित बनकर फ्रॉड की करीब 430 शिकायत आई है। इसमें करीब 2.20 करोड़ रुपए पीड़ितों ने गंवाए है। क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक करीब 40 लाख रुपए पीड़ितों को वापस करवाए है। बाकी मामलो में खातों को होल्ड और सीज करवाकर जांच की जा रही है।
इन बातों का रखे हमेशा ध्यान : आमजन को सूचित किया जाता है कि किसी भी अंजान व्यक्ति के द्वारा फोन, मेसेज व सोशल मिडिया के माध्यम से सपंर्क कर अपना परिचित रिश्तेदार आदि बताने पर कभी भी विश्वास न करे और विश्वसनीयता की पूरी जांच करे एवं अपनी बैंकिंग व निजी जानकारी किसी भी अंजान व्यक्ति से शेयर न करे अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते है।
इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित 704912-4445 पर सूचित करे।
Edited By: Navin Rangiyal